ऐडेड जू0हा0 स्कूलों में मिशन प्रेरणा की गुणवत्ता संवर्धन गतिविधियों को लागू करने एवं छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में
ऐडेड जू0हा0 स्कूलों में मिशन प्रेरणा की गुणवत्ता संवर्धन गतिविधियों को लागू करने एवं छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में।
मिशन प्रेरणा : अब एडेड स्कूलों में भी पढ़ाई की गुणवत्ता पर नजर रखेगी राज्य सरकार, मानव सम्पदा व आधार सत्यापन के जरिये कसेगा शिकंजा
अब सहायता प्राप्त स्कूलों में भी शिक्षा की सेहत सुधरेगी। राज्य सरकार यहां की पढ़ाई पर नजर रखेगी। अभी तक सरकार इन स्कूलों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन देती है और यहां निःशुल्क यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकें व मिड डे मील की व्यवस्था भी की जाती है। अब पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मिशन प्रेरणा भी यहां चलाया जाएगा।
प्रदेश में लगभग आठ हजार एडेड स्कूल हैं। इनमें 570 प्राइमरी, 7,682 जूनियर स्कूल हैं, जहां के शिक्षकों का वेतन राज्य सरकार के खाते से जाता है। राज्य सरकार ने एडेड स्कूलों की जनशक्ति निर्धारण भी नए सिरे की है। अब सरकार यहां मिशन प्रेरणा लागू करेगी और यहां के विद्यार्थियों को प्रेरणा तालिका के मुताबिक न्यूनतम लर्निंग गोल को प्राप्त करना होगा। वहीं यहां भी विद्यार्थियों के सीखने के लिए वे सभी मॉड्यूल लागू होंगे जो सरकारी स्कूलों में चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों में आदेश भेज दिया है।
इसके साथ ही यहां के विद्यार्थियों का आधार सत्यापन भी करवाया जाएगा। साथ ही यहां दी जा रही निशुल्क यूनिफार्म का सत्यापन पहले स्कूल स्तर से करवाया जाएगा और फिर अधिकारी इसकी जांच करेंगे। सभी अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका भी मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन की जा रही है। इसके ऑनलाइन होने के बाद यहां के शिक्षकों को भी छुट्टियां ऑनलाइन ही लेनी होगी।
ऐडेड जू0हा0 स्कूलों में मिशन प्रेरणा की गुणवत्ता संवर्धन गतिविधियों को लागू करने एवं छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में
Reviewed by sankalp gupta
on
6:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment