अनेक पूर्व एवं वर्तमान बीएसए के विरुद्ध जांच हुई शुरू, तो अनेक की जांच पूरी होकर हुई कार्यवाही, विभिन्न आदेश देखें

अनेक पूर्व एवं वर्तमान बीएसए के विरुद्ध जांच हुई शुरू, तो अनेक की जांच पूरी होकर हुई कार्यवाही, विभिन्न आदेश देखें


पूर्व बीएसए गोण्डा (मनीराम सिंह) - परिनंदित



पूर्व बीएसए रायबरेली (आनंद प्रकाश शर्मा) - परिनंदित



पूर्व बीएसए देवरिया (मनोज मिश्रा) - भविष्य के लिए सचेत



पूर्व बीएसए मिर्जापुर (प्रवीण कुमार तिवारी) - बिना किसी दण्ड के कार्यवाही समाप्त

जांच के बाद प्रयागराज जनपद के बीएसए को मिली क्लीन चिट

मिर्जापुर के तत्कालीन बीएसए और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात प्रवीण कुमार तिवारी को शासन ने क्लीन चिट दे दी है। विधायक अनुराग सिंह, मुख्य विकास अधिकारी और मंडलायुक्त के माध्यम से शिकायतें आने पर उनके खिलाफ जांच प्रारंभ की गई थी।

शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मंडल ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी। इसमें प्रवीण कुमार तिवारी के खिलाफ लगाया गया कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ। इसलिए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही को बिना किसी दंड के समाप्त किए जाने को स्वीकृति दी जाती है।

पूर्व डायट प्राचार्य जालौन (एम०पी०सिंह) - परिनंदित






पूर्व बीएसए गौतमबुद्धनगर (अनिल भूषण चतुर्वेदी) - अनुशासनात्मक कार्यवाही निरस्त




पूर्व बीएसए बलरामपुर (रमेश यादव) - अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना दण्ड के समाप्त



पूर्व बीएसए सीतापुर (संजय कुमार शुक्ल) - भविष्य के लिए सचेत




पूर्व बीएसए कुशीनगर (विमलेश कुमार) - जांच शुरू




पूर्व बीएसए बाराबंकी (पी ०एन०सिंह) - जांच शुरू



 बीएसए वाराणसी (राकेश सिंह) - जांच शुरू

बीएसए रामपुर (ऐश्वर्य लक्ष्मी) - बिना किसी दण्ड के कार्यवाही समाप्त




पूर्व बीएसए आजमगढ़ (रमेश यादव) - 351ए में कार्यवाही

नियम विरुद्ध स्थानांतरण, शासकीय कार्यों में लापरवाही और गंभीर अनियमितता के आरोप में सेवानिवृत्त बीएसए की पेंशन पर रोक

आजमगढ़ के पूर्व बीएसए रमेश यादव की पेंशन पर रोक लगा दी गई है। उन पर 2012 में आजमगढ़ के बीएसए पद पर रहते हुए अध्यापकों के नियम विरुद्ध स्थानांतरण, शासकीय कार्यों में लापरवाही और गंभीर अनियमितता के आरोप हैं। वे सोनभद्र डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त हुए हैं। विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बीएसए श्रावस्ती (प्रभु राम चौहान) - जांच शुरू

पूर्व तैनाती के दौरान स्थानांतरित शिक्षकों की कार्यमुक्ति में अनियमितता पर श्रावस्ती जिले के बीएसए पर बैठी जांच

बेसिक शिक्षा विभाग ने अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए श्रावस्ती प्रभु राम चौहान के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। उनके खिलाफ स्कूलों के स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने, उनकी जगह पर प्रतिस्थानी शिक्षकों की तैनाती करने में अनियमितता बरती गई। विशेष सचिव आरवी सिंह ने जांच के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।


पूर्व बीएसए अमेठी (विनोद कुमार मिश्र) - भविष्य के लिए सचेत

अमेठी के तत्कालीन बीएसए के खिलाफ चल रही जांच खत्म

अमेठी के तत्कालीन बीएसए विनोद कुमार मिश्र के खिलाफ चल रही जांच को खत्म कर दिया गया है और उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया गया है। उन पर 69 हजार शिक्षक भर्ती में मनमाफिक नियुक्ति देने के आरोप थे जो जांच में गलत पाए गए।

पूर्व बीएसए इटावा (ओ०पी०सिंह) - जांच शुरू

नियम विरुद्ध संबद्धिकरण पर इटावा के पूर्व बीएसए के खिलाफ़ बैठी जांच।

बेसिक शिक्षा विभाग ने अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।  तत्कालीन बीएसए इटावा ओपी सिंह पर भी उमराई की सहायक अध्यापिका को पहली बार दो साल तक डीमए सेल में और दूसरी बार 17 महीने तक आईटीआई इटावा में नियम विरुद्ध सम्बद्धीकरण किया गया। उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल को जांच अधिकारी बनाया गया है।







Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
अनेक पूर्व एवं वर्तमान बीएसए के विरुद्ध जांच हुई शुरू, तो अनेक की जांच पूरी होकर हुई कार्यवाही, विभिन्न आदेश देखें Reviewed by sankalp gupta on 7:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.