एमडीएम परिवर्तन लागत, रसोइया मानदेय, फल वितरण मद में शासन द्वारा धनराशि भेजे जाने के उपरांत भी विद्यालयों को प्रेषित कर व्यय न किए जाने पर 45 जनपदों के BSA को कठोर चेतावनी जारी
एमडीएम परिवर्तन लागत, रसोइया मानदेय, फल वितरण मद में शासन द्वारा धनराशि भेजे जाने के उपरांत भी विद्यालयों को प्रेषित कर व्यय न किए जाने पर 45 जनपदों के BSA को कठोर चेतावनी जारी।
45 जिलों के बीएसए दबाए बैठे रहे मिड डे मील की रकम, समय से विद्यालयों को प्रेषण /व्यय न करने पर कठोर चेतावनी जारी।
एमडीएम परिवर्तन लागत, रसोईया मानदेय और फल वितरण मद में शासन द्वारा धनराशि भेजे जाने के उपरांत भी विद्यालयों को न भेजे जाने पर 45 जनपदों के बीएसए को कठोर चेतावनी जारी की गई है।
रसोईयों का मानदेय, मध्यान्ह भोजन कंवर्जन कॉस्ट, फलों का पैसा शासन ने दो माह पहले विभाग का भेज दिया था। आदेश थे कि यह पैसा स्कूलों को भेजा जाए, बावजूद इसके बीएसए द्वारा यह पैसा अभी तक स्कूलों को नहीं भेजा गया है। जिसे लेकर 45 जिलों के बीएसए को चेतावनी दी गई है। जबकि रसोईयां से लेकर कंवर्जन कॉस्ट और फलों का पैसा स्कूलों में भेज दिया जाना चाहिए था।
इन जिलों को चेतावनी
औरेया, आजमगढ़, बदायू, बहराइच, बलिया बलरामपुर, बाराबंकी, बिजनौर, अमेठी, फतेहपुर, गौतमबुद्ध नगर, हमीरपुर हरदोई, हाथरस, मथुरा, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, वाराणसी, सम्भल, हापुड़, शाहजहांपुर, मैनपुर, श्रीबस्ती, संतकबीरनगर, कासगंज आदि 45 जिलों को चेतावनी दी गई है।
एमडीएम परिवर्तन लागत, रसोइया मानदेय, फल वितरण मद में शासन द्वारा धनराशि भेजे जाने के उपरांत भी विद्यालयों को प्रेषित कर व्यय न किए जाने पर 45 जनपदों के BSA को कठोर चेतावनी जारी
Reviewed by sankalp gupta
on
9:06 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment