बेसिक शिक्षा के लिए बजट : यूनिफॉर्म और मध्याह्न भोजन के लिए करीब 4 हजार करोड़ की व्यवस्था
बेसिक शिक्षा के लिए बजट : यूनिफॉर्म और मध्याह्न भोजन के लिए करीब 4 हजार करोड़ की व्यवस्था
योगी सरकार ने वर्ष 2022-23 के बजट में बेसिक शिक्षा के लिए करीब 4 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इस धन का उपयोग प्राथमिक विद्यालयों के उच्चीकरण, कक्षाओं को स्मार्ट बनाने के लिए किया जाएगा।
यूपी के बजट में कक्षा-1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क यूनिफॅार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा के लिए 370 करोड़ रुपये और मध्याह्न भोजन योजना के लिए 3548.93 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। साथ ही फल वितरण के लिए 166.71 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी प्रस्तावित की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 (नाबार्ड पोषित) के तहत परिषदीय विद्यालयों को उच्चीकृत किए जाने व स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए एक लाख रुपये की टोकन मनी और समग्र शिक्षा अभियान के लिए 18,670 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
रसोइयों की ड्रेस के लिए दस करोड़
मध्याह्न भोजन में लगे रसोइयों के लिए ड्रेस की व्यवस्था के लिए सरकार ने दस करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है।
🔴 बजट में बेसिक शिक्षा
वर्ष 2022-2023 में परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र नामांकन का लक्ष्य 2 करोड़ रखा गया है। वर्तमान में यह आंकड़ा 1.66 करोड़ का है।
समग्र शिक्षा अभियान हेतु 18,670 करोड़ 72 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के खाते में सीधे पैसे भेजने के लिए 370 करोड़ रूपये की प्रस्तावित की गई है।
बेसिक शिक्षा के लिए बजट : यूनिफॉर्म और मध्याह्न भोजन के लिए करीब 4 हजार करोड़ की व्यवस्था
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:31 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment