बीएड आवेदन में सुधार 24 मई तक, रिकार्ड 672456 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

बीएड आवेदन में सुधार 24 मई तक, रिकार्ड 672456 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन


बरेली : शैक्षिक सत्र 2022-24 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन की समय सीमा 20 मई को पूरी हो गई। शाम छह बजे तक रिकार्ड तोड़ 6,72,456 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

विज्ञप्ति हुई जारी , देखें


ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्रों में विषय वर्ग , लिंग , भारांक एवं परीक्षा केन्द्रों को भरते समय यदि कोई गलती हुई हो तो सम्बन्धित अभ्यर्थी उक्त त्रुटियों में 21 मई से 24 मई तक आनलाइन सुधार कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mjpru.ac.in पर अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर संशोधन के उपरान्त आवेदन पत्र को पूरित कर सबमिट करें तथा पुन: संशोधित आवेदन पत्र के प्रिन्ट आउट को भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही परीक्षा केंद्र घोषित किए जाएंगे। बीएड का इंट्रेंस सभी 75 जिलों में होना है।



बीएड : बिना विलंब शुल्क के 15 मई तक आवेदन, विलंब शुल्क के साथ 20 मई तक जमा कर सकेंगे आवेदन

बरेली। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय को अब तक 5.36 लाख आवेदन मिल चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि 20 मई तक एक लाख से अधिक आवेदन और पहुंचेंगे। बिना विलंब शुल्क के आवेदन 15 मई और विलंब शुल्क के साथ 20 मई तक किए जाएंगे।


पिछले साल बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय ने कराई थी। तब 5.91 लाख आवेदन हुए थे। इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को मिली है। 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन जमा होने के बाद उनकी जांच कर प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को होगी। समय पर परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की मीडिया सेल के मुताबिक अब तक 5.36 लाख परीक्षा फार्म मिल चुके हैं। अंतिम तिथि तक एक लाख आवेदन और मिलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा की तैयारियां भी तेज कर दी हैं।


UP BEd Entrance Exam 2022-23 :15 मई तक बिना लेट फीस कर सकते हैं बीएड एंट्रेंस के लिए आवेदन,  25 जून से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र


महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। 18 अप्रैल से विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिए थे। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन के लिए अब बस छह दिन ही शेष बचे हुए हैं। उसके बाद 16 मई से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा होंगे। 


अभी सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। 16 मई के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 1600 रुपए व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 800 रुपये फीस ली जाएगी। 


25 जून से डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
बीएड प्रवेश परीक्षा के 25 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जाएगी। 5 अगस्त को रिजल्ट आने की संभावना है। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
बीएड आवेदन में सुधार 24 मई तक, रिकार्ड 672456 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.