69000 शिक्षक भर्ती की एक और काउंसिलिंग 17 अगस्त से, जानिए क्यों?

69000 शिक्षक भर्ती की एक और काउंसिलिंग 17 अगस्त से, जानिए क्यों? 

68500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को 69 हजार में मिलेगी नियुक्ति, विभाग से मिली एनओसी, नियुक्ति का रास्ता साफ

गृह जनपद के पास नियुक्ति के लिए भर्ती में हुए शामिल, दोबारा हुआ चयन



प्रयागराज । प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 68500 एवं 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को एनओसी मिलने के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती में नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में 17 से 20 अगस्त तक उनकी काउंसलिंग होने जा रही है, जिसके बाद उन्हें स्कूल आवंटित करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल 68500 में से करीब 100 अभ्यर्थियों का 69000 में भी चयन हो गया था, लेकिन विभाग ने इन्हें एनओसी नहीं दी थी, जिसके बाद लोग कोर्ट चले गए थे। कोर्ट ने अब इनकी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया।


68500 शिक्षक भर्ती में चयनित तमाम अभ्यर्थियों को अपने गृह जनपद से काफी दूर के जिलों में नियुक्ति मिली थी। भर्ती की शर्त थी कि नियुक्ति के बाद तबादला नहीं मिलेगा। ऐसे में 68500 मिला शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों में से कई ने 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए भी आवेदन कर दिया था और इनमें से तमाम अभ्यर्थियों का चयन भी हो गया। 


हालांकि, इन अभ्यर्थियों को विभाग से यह कहते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया था कि समान ग्रेड पे पर नियुक्ति के लिए एनओसी नहीं दिया जा सकता, जिसकी वजह से वे 69 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके थे। इन अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी।



परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत एक और काउंसिलिंग 17 से 20 अगस्त तक होगी। 68500 शिक्षक भर्ती में चयन के बावजूद 69000 भर्ती में आवेदन करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज शिक्षक रोहित कुमार व अन्य शिक्षकों ने याचिका कर दी थी और हाईकोर्ट ने एनओसी देने के आदेश दिए थे।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को 17 से 20 अगस्त तक अभिलेखों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। सचिव ने 25 अगस्त तक इन शिक्षकों की सूचना मांगी है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही है।


गौरतलब है कि 68500 शिक्षक भर्ती में यह शर्त थी कि एक बार किसी जिले में चयनित शिक्षक को दोबारा किसी दूसरे जिले में तबादले का अवसर नहीं मिलेगा। लिहाजा 68500 में चयन के बावजूद सैकड़ों शिक्षकों ने 69000 में आवेदन किया और चुन लिए गए। लेकिन काउंसिलिंग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि समान ग्रेड-पे का पद है।
69000 शिक्षक भर्ती की एक और काउंसिलिंग 17 अगस्त से, जानिए क्यों? Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:35 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.