बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल भराव की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल भराव की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में
जलभराव से बचाने के लिए परिषदीय स्कूलों में मनरेगा से होगा काम
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में जलभराव की दिक्कत को दूर करने के लिए मनरेगा से काम कराया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिलाधिकारियों व सीडीओ को पत्र भेजा है। इसके तहत प्रभावित विद्यालयों में मुख्य द्वार से विद्यालय भवन तक ऊंचे खड़ंजे का निर्माण होगा। विद्यालय परिसर से जल निकासी की व्यवस्था होगी। वहीं आवश्यकतानुसार भू जल रिचार्ज की व्यवस्था भी की जाएगी। समस्या दूर करने के लिए एक महीने का लक्ष्य रखा गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि पहले सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से जल भराव की समस्या से ग्रस्त विद्यालयों की सूची तैयार कराई जाएगी। इसके बाद मनरेगा के दिशा निर्देशों के तहत अपेक्षित कार्य ग्राम सभा की कार्ययोजना में शामिल कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों से इसकी नियमित समीक्षा करने करने को कहा है।
No comments:
Post a Comment