बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कर्मियो के शैक्षिक अभिलेख मानव पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में
बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कर्मियो के शैक्षिक अभिलेख मानव पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में
आदेश के बाद भी मृतक आश्रित कर्मियों के अभिलेख अपलोड नहीं, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्रवाई की चेतावनी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में निर्देश के बाद भी मृतक आश्रित के तौर पर नियुक्त शिक्षकों, लिपिकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जा रहे हैं। विभाग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जारी किए गए इस आदेश को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कई बार समय निर्धारित करने के बाद भी अभिलेख अपलोड नहीं किए गए।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए सभी बीएसए को मिशन मोड में अभिलेखों को अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं। इस बार आदेश का पालन न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वर्तमान में विभाग में 24511 मृतक आश्रित कार्यरत हैं। इनमें 9231 शिक्षक, 950 लिपिक व 14330 चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं।
No comments:
Post a Comment