सीटी नर्सरी और एनटीटी में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश 20 जनवरी से
CT (नर्सरी) / डी०पी०एस०ई० (NTT) प्रशिक्षण 2022 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जाँच / प्रवेश के सम्बन्ध में।
सीटी नर्सरी और एनटीटी में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश 20 जनवरी से
प्रयागराज । सीटी नर्सरी और एनटीटी प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश 20 जनवरी से शुरू होंगे। इस संबंध में मंगलवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची संबंधित संस्थानों को भेज दी गई है।
प्रवेश प्रक्रिया 10 फरवरी तक चलेगी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच / प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन में दिए शैक्षिक एवं समस्त विवरण के आधार शैक्षिक योग्यता संबंधी मूल अभिलेख एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। प्रवेश मेरिट के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष होगा।
सीटी, डीपीएसई प्रशिक्षण के लिए प्रवेश 20 से
प्रयागराज : सीटी (नर्सरी) एवं डीपीएसई (एनटीटी) प्रशिक्षण 2022 के अभ्यर्थियों की औपबंधिक चयन सूची उनके आनलाइन आवेदन के समय दिए गए प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार वर्गवार/श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में भेजी जा चुकी है। आवेदन करने वाले सभी अर्ह अभ्यर्थियों को संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जांच / प्रवेश कराए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने निर्देश दिए हैं। प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। औपबंधिक चयन सूची अवरोही क्रम में वेबसाइट https://entdata.co.in पर उपलब्ध है।
सीटी नर्सरी और एनटीटी में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश 20 जनवरी से
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment