545 को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में बाला फीचर्स संबंधी कार्य हेतु प्रति विद्यालय 20000₹ की धनराशि जारी, जनपदवार चयनित विद्यालयों की सूची देखें
परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में स्थित को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाला फीचर्स (Building As Learning Aid : BALA) विकसित कर पढ़ाई के लिए करेंगे प्रेरित
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में स्थित को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाला फीचर्स विकसित किए जाएंगे। इसके माध्यम से कक्षा में व कक्षा के बाद खेल-खेल में बच्चों को सिखाया व पढ़ाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने इसके लिए 1.09 करोड़ की मंजूरी दी है। प्रदेश के 545 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बजट जारी किया गया है, 31 जनवरी तक ये काम पूरा करना होगा। बाला फीचर्स के अंतर्गत क्लास के अंदर ब्लैकबोर्ड पर ग्राफ के समान बिंदु या डॉट बनाए जाएंगे।
545 को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों में बाला फीचर्स संबंधी कार्य हेतु प्रति विद्यालय 20000₹ की धनराशि जारी, जनपदवार चयनित विद्यालयों की सूची देखें
Reviewed by sankalp gupta
on
7:26 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment