बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक के लिए 6 महीने का ब्रिजकोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु अब 19 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे आवेदन, NIOS ने बढ़ाई समय सीमा
बीएड ब्रिज कोर्स में प्रोफाइल में शुल्क सहित संशोधन शुरू
Six months certificate course (Bridge) in Primary Teacher Education
Available E-Services
शिक्षकों के लिए ब्रिजकोर्स आवेदन 19 जनवरी तक करने का मौका
प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त बीएड योग्यता वाले शिक्षकों के लिए कोर्स अनिवार्य
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में तैनात बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों के लिए छह माह के ब्रिज कोर्स के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। यह कोर्स राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से ऑनलाइन कराया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की तिथि 19 जनवरी कर बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 25 दिसंबर तक थी।
बीएड योग्यता वाले नियुक्त शिक्षकों को यह कोर्स करना अनिवार्य है। इसके लिए 25 हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। परिषदीय स्कूलों में ऐसे करीब 35 हजार शिक्षक हैं जिन्हें यह ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। इसमें उन शिक्षकों को विशेष रूप से आवेदन करना है जिनकी नियुक्ति 26 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच हुई है। बता दें, हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को यह कोर्स करने का निर्देश दिया है।
वहीं इन शिक्षकों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन साइट पर नियुक्ति तिथि के कालम में 11 अगस्त 2023 तक की ही तिथि चयन की अनुमति मिल रही है। इसके बाद की तिथि दर्ज करने का विकल्प न होने के कारण वे आवेदन से वंचित रह गए। वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जो विभाग से शुल्क मिलने की उम्मीद में आवेदन नहीं कर पाए थे। कई शिक्षक असमंजस की स्थिति में तिथि निकल जाने से फॉर्म नहीं भर सके। तिथि बढ़ने से उन्हें राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के 32106 शिक्षकों ने ब्रिजकोर्स के लिए किया आवेदन, 19 जनवरी तक है आवेदन का मौका
25 राज्यों व केंद्र शासित 36 प्रदेशों से किया आवेदन
एनआईओएस की वेबसाइट पर गुरुवार तक भरे गए फॉर्म
69000 भर्ती में चयनित बीएड शिक्षकों ने किया आवेदन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में बीएड के आधार पर प्राथमिक स्कूलों में चयनित 32106 सहायक अध्यापकों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से छह माह के ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआईओएस ने देशभर में 28 जून 2018 के बाद और 11 अगस्त 2023 से पहले प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त बीएड अर्हताधारी सहायक अध्यापकों के ब्रिज कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर थी जो अब बढ़ाकर 19 जनवरी की दी गई है। खास बात यह है कि देशभर से मिले आवेदन में आधे से अधिक केवल उत्तर प्रदेश से हैं।
25 दिसंबर तक देशभर के 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 56072 शिक्षकों ने आवेदन किया था जिनमें से यूपी से मिले आवेदन की संख्या 32106 थी। यूपी से अधिकतर उन शिक्षकों ने आवेदन किया है जिनका चयन 69000 भर्ती में हुआ था। इसके बाद मध्य प्रदेश से 8633, बिहार से 6972, पश्चिम बंगाल से 5288, छत्तीसगढ़ से 1026 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं।
एनआईओएस की ओर से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा का छह माह का प्रमाणपत्र (ब्रिज कोर्स) दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा (ओडीएल) माध्यम से संचालित किया जाएगा। शिक्षकों को ब्रिज कोर्स शुरू होने की तिथि से एक वर्ष के भीतर एक बार में ही कोर्स पूरा करना है। कोर्स पूरा न करने पर शिक्षक की नियुक्ति अमान्य हो जाएगी। ब्रिज कोर्स को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दो जुलाई 2025 को मान्यता दी थी। एनआईओएस मुख्यालय नोएडा में सक्षमता निर्माण प्रकोष्ठ के उपनिदेशक आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक के लिए 6 महीने का ब्रिजकोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु अब 19 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे आवेदन, NIOS ने बढ़ाई समय सीमा
✍️ अप्लाई लिंक 👇
बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक के लिए 6 महीने का ब्रिजकोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु अब 19 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे आवेदन, NIOS ने बढ़ाई समय सीमा
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment