अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पांच मुद्दों पर 26 दिसम्बर 2025 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी समीक्षा

एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 दिसम्बर तक हरहाल में तैनाती के निर्देश, समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कार्यवाही न होने पर जताई कड़ी नाराजगी

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने नवंबर में शासनादेश जारी होने के बावजूद प्रदेश के कई एकल शिक्षक वाले परिषदीय विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की तैनाती न होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने गोंडा, कुशीनगर और प्रयागराज के बीएसए तथा कई एडी बेसिक को फटकार लगाई और 31 दिसंबर तक हर हाल में दूसरे शिक्षक की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों, विस्तारित नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन और हेड मास्टर की वरिष्ठता जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई। एक महीने बीत जाने के बावजूद कार्रवाई न होने पर अपर मुख्य सचिव ने इसे गंभीर लापरवाही बताया। आगरा, गोरखपुर और प्रयागराज में स्थिति अधिक खराब पाई गई, जबकि गोंडा, कुशीनगर और प्रयागराज के बीएसए संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

अपर मुख्य सचिव ने चेतावनी दी कि निर्देशों की अनदेखी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ शिक्षक को ही हेड मास्टर का चार्ज न देने के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए। वहीं गोंडा में रसोइयों को समय से कनवर्जन कास्ट न दिए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। 



अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 26.12.2025 को आहूत बैठक के सम्बन्ध में।






अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनांक 26.12. 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे महत्वपूर्ण वी०सी०/ बैठक में प्रतिभाग करने के संबंध में



अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पांच मुद्दों पर 26 दिसम्बर 2025 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी समीक्षा




अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पांच मुद्दों पर 26 दिसम्बर 2025 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी समीक्षा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:36 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.