केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में सभी डीएम से पीएमश्री स्कूलों का सघन निरीक्षण कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी
केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में सभी डीएम से पीएमश्री स्कूलों का सघन निरीक्षण कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी
लखनऊ। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम से उनके जिले के पीएमश्री स्कूलों का सघन निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की है। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों जो जिला शिक्षा परियोजना समिति के अध्यक्ष भी होते हैं, को निर्देश दिए हैं कि वे केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में चयनित कुल 1722 पीएमश्री विद्यालयों जिनमें 436 प्राथमिक, 1129 कम्पोजिट एवं 157 माध्यमिक के हैं, का सघन निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट भेज शासन को ई-मेल द्वारा भेज दें।
निर्देश में कहा गया है कि चयनित पीएमश्री विद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के सिद्धान्तों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समस्त घटक को सुनियोजित एवं चरणबद्ध रूप से लागू किया जाना है। यह भी कहा गया है कि पीएमश्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में संचालित 21 गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिए जाने की अपेक्षा की गई है। निरीक्षण के लिए बकायदा चेकलिस्ट भी सभी डीएम को भेजा गया है।
केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में सभी डीएम से पीएमश्री स्कूलों का सघन निरीक्षण कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:23 AM
Rating:
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:23 AM
Rating:










No comments:
Post a Comment