उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में पद भरने व निर्माण की गति धीमी, 49 जिलों में बड़ी संख्या में काम अब तक नहीं हुए शुरु, असुविधा का सामना कर रहीं छात्राएं

उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में पद भरने व निर्माण की गति धीमी, 49 जिलों में बड़ी संख्या में काम अब तक नहीं हुए शुरु, असुविधा का सामना कर रहीं छात्राएं


लखनऊ। प्रदेश में सभी 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को 9वीं से 12वीं तक अपग्रेड किया जा रहा है। पर, अपग्रेड हो रहे विद्यालयों में कई जिले न तो खाली पदों को भरने की कार्यवाही समय से कर पा रहे हैं और न ही नए निर्माण समय से पूरे करा पा रहे हैं। इससे छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।


बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अपग्रेड किए जा रहे केजीबीवी में नए ब्लॉक व क्लास रूम का निर्माण, छात्रावास निर्माण, टॉयलेट ब्लॉक, अतिरिक्त डारमेट्री आदि का निर्माण होना है। कार्य व बजट स्वीकृत होने के बाद भी 49 जिलों में निर्माण कार्य शुरू नहीं किए गए हैं। इससे उच्चीकृत केजीबीवी में छात्राओं को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। समग्र शिक्षा में स्वीकृत योजनाओं का भी लाभ छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है।

हाल ही में हुई समीक्षा में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हर हफ्ते समीक्षा बैठक कर जिलों के निर्माण व अन्य कार्यों की प्रगति जांची जा रही है।


यहां नहीं शुरू हुए काम
सुल्तानपुर, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बांदा, बरेली, बस्ती, चंदौली, एटा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, जालौन, खीरी, महराजगंज, गाजीपुर, जालौन, गोरखपुर, मेरठ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और शामली। इनके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत बड़े सुदृढ़ीकरण के काम भी कई जिलों में नहीं शुरू हो पाए हैं। इनमें बाराबंकी, बलरामपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, रामपुर, संभल शामिल हैं। आजमगढ़, चंदौली, फतेहपुर, कौशाम्बी, गाजीपुर व हरदोई में बेड रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है।


ओपन जिम, वाशिंग मशीन के नहीं हुए टेंडर
विभाग की स्वीकृति के बाद भी आगरा, बदायूं, बलरामपुर, हरदोई, उन्नाव, संभल व सोनभद्र में ओपन जिम का टेंडर नहीं किया गया। ऐसे ही बलरामपुर, बदायूं, उन्नाव व गोरखपुर में रोटी मेकिंग मशीन, अयोध्या, बलरामपुर, बदायूं व शामली में वाशिंग मशीन खरीद के टेंडर नहीं हुए। बदायूं, सोनभद्र व उन्नाव में जनरेटर के टेंडर नहीं किए गए हैं।
उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में पद भरने व निर्माण की गति धीमी, 49 जिलों में बड़ी संख्या में काम अब तक नहीं हुए शुरु, असुविधा का सामना कर रहीं छात्राएं Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:12 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.