विद्यालयों में तैनाती, फिर भी पोर्टल पर शिक्षक दिख रहे शून्य, बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा और यू डायस पोर्टल के डाटा का जांच करके करेगा मिलान
विद्यालयों में तैनाती, फिर भी पोर्टल पर शिक्षक दिख रहे शून्य, बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा और यू डायस पोर्टल के डाटा का जांच करके करेगा मिलान
पांच जिलों में डाटा मिलान के लिए बनी कमेटी
लखनऊ। शिक्षकविहीन और विद्यालयों में अभियान चलाकर की गई लेकिन जिलों में इसका डाटा अपडेट न होने से केंद्रीय पोर्टल पर कई स्कूलों में अभी भी शिक्षक संख्या शून्य दिख रही है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने मानव संपदा पोर्टल और यू डायस पोर्टल का डाटा मिलाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश में पूर्व में लगभग नौ हजार विद्यालय शिक्षकविहीन या एकल थे। इसे अभियान चलाकर चार हजार से भी कम संख्या पर लाया गया है। वर्तमान में भी जिलों में डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ऐसे विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर रही हैं। इसके बाद भी डाटा कुछ और ही बता रहा है। इसे देखते हुए विभाग ने यू डायस पोर्टल के आधार पर सत्र 2023-24, 2024-25 व 2025-26 में एकल या शून्य विद्यालयों वाले शिक्षकों की जांच कराने का निर्णय लिया है।
राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बहराइच, बलरामपुर, बलिया, लखीमपुर खीरी व शाहजहांपुर में विद्यालयों के डाटा का मिलान कराया जाएगा। इसके लिए आनंद प्रकाश शुक्ला, आकांक्षा राव, मनीष कुमार, सुनील कुमार पटेल और सांत्वना शुक्ला की एक कमेटी बनाई गई है। इसके तहत दोनों पोर्टल के डाटा मिलान के साथ ही संबंधित जिलों के बीएसए से भी रिपोर्ट ली जाएगी। इसके आधार पर आगे सुधार किया जाएगा।
लखनऊः प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2025-26 के दौरान यू-डायस और मानव संपदा पोर्टल के डाटा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कई परिषदीय विद्यालय अब भी शून्य या एकल शिक्षक वाले दिखाए जा रहे हैं, जबकि पिछले वर्षों में वहां शिक्षकों की तैनाती स्थानांतरण और नई भर्ती के जरिये हो चुकी है। इस समस्या को ठीक करने के लिए विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। यू-डायस डाटा के आधार पर सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 में जिन विद्यालयों को शून्य या एकल शिक्षक वाला दिखाया गया है, उनकी विद्यालयवार जांच कराई जाएगी।
जांच के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है जिसमें आनन्द प्रकाश शुक्ला, आकांक्षा रावत, मनीष कुमार, सुनील कुमार पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी सान्त्वना शुक्ला शामिल हैं। यह टीम बहराइच, बलरामपुर, बलिया, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर जिलों के विद्यालयों की जांच करेगी। जांच के दौरान यू-डायस और मानव संपदा पोर्टल के डाटा का मिलान किया जाएगा। संबंधित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली जाएगी। सभी नामित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपनी स्पष्ट रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयों में तैनाती, फिर भी पोर्टल पर शिक्षक दिख रहे शून्य, बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा और यू डायस पोर्टल के डाटा का जांच करके करेगा मिलान
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment