डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से 'निपुण विद्यालय आकलन' कराये जाने के संबंध में
परिषदीय विद्यालयों में निपुण आकलन 27 जनवरी से, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम और दिशा निर्देश
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का निपुण आकलन जाड़े की छुट्टियों के बाद 27 जनवरी से शुरू होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आकलन एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा जो फरवरी तक पूरा किया जाएगा।
निपुण आकलन में कक्षा 1 व 2 के बच्चों की भाषा व गणित की दक्षता का आकलन डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन एप पर किया जाएगा। इसमें कक्षा 1 के बच्चों को 20 रुपये तक के नोट और सिक्कों की पहचान करेंगे तो उनको निपुण माना जाएगा। वहीं कक्षा 2 में बच्चे 100 रुपये तक की नोट की पहचान करेंगे।
इसी तरह भाषा में शब्दों की पहचान, मिलाकर शब्दों को पढ़ने का भी आकलन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के साथ सामाजिक समझ विकसित की जाएगी। इसके लिए एप में भी व्यवस्था की जा रही है।
विभाग ने सभी प्राचार्य डायट, बीएसए, बीईओ को ई-मेल से सूची के विद्यालयों का डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा 27 जनवरी से आकलन शुरू करने का निर्देश दिया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया है कि आकलन के बाद प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। इसके लिए आवश्यक बजट भी जारी कर दिया गया है। वहीं आकलन के पश्चात जिलों में निपुण सम्मान दिवस का आयोजन किए जाएं।
डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से 'निपुण विद्यालय आकलन' कराये जाने के संबंध में
संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो कि निपुण विद्यालय आकलन का आयोजन दिनांक 27 जनवरी, 2026 से कराए जाने के संबंध में है। तत्क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है:
➡️ ई मेल के माध्यम से प्रेषित की जा रही सूची के विद्यालयों का डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा दिनांक 27 जनवरी ,2026 से आकलन प्रारंभ किया जाए।
➡️आकलन के उपरांत प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए।
➡️आकलन के पश्चात निपुण सम्मान दिवस का आयोजन किया जाए।
उपर्युक्तानुसार सर्वसंबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।
डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से 'निपुण विद्यालय आकलन' कराये जाने के संबंध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment