समग्र शिक्षा अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपदों हेतु स्वीकृत 651 सोलर आरओ वाटर संयंत्र के स्थापना के सम्बन्ध में।

22 जिलों के 651 स्कूलों में बच्चों को मिलेगा साफ पानी

स्कूलों में सोलर आरओ वाटर संयंत्र लगाए जाएंगे, 12.24 करोड़ की पहली किश्त जारी


लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न 22 जिलों के 651 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को साफ पानी न मिलने की होगी। दिक्कत जल्द ही दूर इसके लिए यहां समग्र शिक्षा बजट से सोलर आरओ वाटर संयंत्र लगाया जाएगा। संयत्र लगाने का काम मई 2023 तक पूरा कराने की समय सीमा भी तय की गई है।


विभाग के अफसरों के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे स्कूलों का चयन किया गया है, जहां साफ पानी की उपलब्धता में दिक्कत होती है। साथ ही बिजली संकट की भी शिकायत रहती है। इसी क्रम में जरूरत के अनुसार जिलेवार ये विद्यालय चुने गए हैं। 


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके लिए यूपीनेडा के निदेशक को पत्र लिखकर इस संबंध में हुए एमओयू के तहत काम करने के लिए कहा है। लगभग 12 करोड़ 24 लाख रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है, दूसरी किश्त फरवरी में जारी होगी।


समग्र शिक्षा अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपदों हेतु स्वीकृत 651 सोलर आरओ वाटर संयंत्र के स्थापना के सम्बन्ध में


समग्र शिक्षा अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपदों हेतु स्वीकृत 651 सोलर आरओ वाटर संयंत्र के स्थापना के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.