परिषदीय स्कूलों में 27 मार्च तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के निर्देश, वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले जारी बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए –DGSE

विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर हो : DGSE 


लखनऊ : स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश भर के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वे विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग पूरा करें।

उन्होंने सभी बीएसए को चेतावनी भी दी है कि वे दोनो कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें क्योंकि इसके लिए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे।



वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले जारी बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए –DGSE 

समय से स्कूलों में पहुंचे किताब, स्कूल चलो अभियान को बनाएं सफल 


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र 2023-24 की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में स्कूलों में 27 मार्च तक किताबें पहुंचाने व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। किताबों के वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है। 


यह निर्देश शनिवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है। ऐसे में जो भी बजट विभाग की ओर से जारी किया गया है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। 


सभी बीएसए से कहा कि एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान शुरू किया जाएगा। इससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि किताबों का समय से वितरण हर हाल में सुनिश्चित हो। इसके लिए आवश्यक बजट जारी किया गया है। 



परिषदीय स्कूलों में 27 मार्च तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के निर्देश, शिक्षकों को किताबों की ढुलाई के काम में लगाया तो होगी BSA और BEO पर कार्यवाही
 

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शनिवार को राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नए सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सख्त निर्देश दिए कि 27 मार्च तक निश्शुल्क पाठ्य-पुस्तकें स्कूलों में हर हाल में पहुंचा दी जाएं।


सभी जिलों में पाठ्य पुस्तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा व बजट दिया गया है। ऐसे में अगर किसी बीएसए व बीईओ ने शिक्षकों को किताबों की ढुलाई के काम में लगाया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वह यह कार्य न करें। वहीं एक अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभी परिषदीय स्कूलों में कुल 1.91 करोड़ विद्यार्थी हैं। बीते चार वर्षों में 40 लाख विद्यार्थी बढ़े हैं। ऐसे में इस वर्ष संख्या और बढ़ाने पर जोर दिया जाए। परिषदीय स्कूलों के आसपास अभिभावकों को स्कूलों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाए और विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाया जाये. 


वहीं कायाकल्प अभियान के तहत चल रहे कार्य को पूरा करने पर जोर दिया जाए। ऐसे स्कूल जहां पर अभी तक बिजली की व्यवस्था नहीं हैं, उनकी तत्काल सूची उपलब्ध कराई जाए। डीबीटी एप के माध्यम से यूनिफार्म में विद्यार्थियों की फोटो प्रेरणा एप पर उपलब्ध कराई जाए। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा किया जाए।
परिषदीय स्कूलों में 27 मार्च तक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें पहुंचाने के निर्देश, वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले जारी बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए –DGSE Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:29 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.