स्काउट के लिए दो सेट यूनिफॉर्म मुफ्त : प्रति बच्चा दिया जाएगा 600 रुपये
• निदेशालय ने तैयार किया प्रस्ताव
• प्रति बच्चा दिया जाएगा 600 रुपये
• प्रति स्कूल 2500 रुपये अलग से बजट
• प्रति स्कूल 2500 रुपये अलग से बजट
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले
कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों को स्काउट के प्रति जागरूक करने के लिए दो सेट
मुफ्त यूनिफॉर्म दिए जाएंगे। वहीं स्काउट की गतिविधियों को बढ़ावा देने के
लिए प्रति स्कूल 2500 रुपये अलग से बजट दिया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के
राज्य परियोजना निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही प्रस्ताव
मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजने की तैयारी है।
अभी
बच्चों को स्काउट यूनिफॉर्म देने के लिए बजट का प्रावधान नहीं है। इसलिए
स्कूल बजट से या तो इसे दिया जाता है या फिर बच्चों को स्वयं खरीदना पड़ता
है। प्रस्ताव के मुताबिक 100 से अधिक बच्चे पढ़ने वाले उच्च प्राथमिक
स्कूलों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाएगा। इसके लिए चयन
कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूनिफॉर्म के लिए प्रति बच्चा छह सौ रुपये दिया
जाएगा। वहीं कैंप में जाने तथा वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी।
स्काउट के लिए दो सेट यूनिफॉर्म मुफ्त : प्रति बच्चा दिया जाएगा 600 रुपये
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:09 AM
Rating:
2 comments:
स्काउटगाइड ड्रेस..... एक अच्छी पहल
स्काउटगाइड ड्रेस..... एक अच्छी पहल
Post a Comment