अब अवकाश के लिए नहीं भटकेंगे गुरुजी
- 15 दिसंबर तक शुरू हो जाएगी ऑनलाइन सेवा
इलाहाबाद : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अवकाश के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिक्षकों की सहूलियत के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन सेवा शुरू की जा रही है। इससे शिक्षक घर बैठे अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दे सकेंगे, जवाब भी उन्हें मेल के माध्यम से मिल जाएगा। यह सेवा 15 दिसंबर तक शुरू हो जाएगी। इसको लेकर बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
.
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक, एबीएसए व बीएसए की चिरौरी करनी होती है। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित होती थी, लेकिन अब शिक्षक परिषद की बेवसाइट पर अवकाश का प्रार्थना पत्र भेज सकेंगे। इसके लिए 90 लाख की लागत से परिषद एवं बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालयों में सुविधा बढ़ाई जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि ऑनलाइन सेवा शिक्षकों की सहूलियत के लिए शुरू की जा रही है।
.
.
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक, एबीएसए व बीएसए की चिरौरी करनी होती है। इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित होती थी, लेकिन अब शिक्षक परिषद की बेवसाइट पर अवकाश का प्रार्थना पत्र भेज सकेंगे। इसके लिए 90 लाख की लागत से परिषद एवं बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालयों में सुविधा बढ़ाई जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा का कहना है कि ऑनलाइन सेवा शिक्षकों की सहूलियत के लिए शुरू की जा रही है।
.
- इस तरह से मिलेगी छुट्टी
अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देने के
लिए शिक्षक को बेसिक शिक्षा परिषद की बेवसाइट पर अपना नाम, पिता का नाम,
विद्यालय में अध्यापकों की संख्या, नियुक्ति की तारीख, जनपद एवं कितने दिन
की छुट्टी लेनी है, डालना होगा। इसके बाद बेवसाइट में उनका पूरा ब्योरा
सामने आ जाएगा, जैसे आगे कितने दिन की छुट्टी ली है, कितनी बची है। संबंधित
विद्यालय में अध्यापकों की संख्या कम होने पर अवकाश रद भी हो सकता है।
शिक्षकों के प्रार्थना पत्र का जवाब मेल के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर
भेजा जाएगा।
.
.
खबर साभार : दैनिक जागरण
अब अवकाश के लिए नहीं भटकेंगे गुरुजी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:33 AM
Rating:
12 comments:
ise tarah paintion or airior adva vetan lagane sambandhi suchanao k bare lagu kare jisse babu ki babugeree khatm ho sakegi . Bhastachar mitao,desh bachao jai hind.
कम से कम हमारे वो साथी अवश्य सकते में आगये होंगे जो विद्यालय में छुट्टी का प्रार्थना पत्र रखकर फर्जी छुट्टी मारते थे।
GOOD THINKING OF GOVT U.P.
फिर तो एकल विद्यालय अध्यापक को छुट्टी ही नही मिलेगी ? घोर अन्याय.....................
Ek aur Lagaam lagane ki taiyari,Shuliyat nhi,blki Prtibndh hai ye.
ऑनलाइनकोई जरुरी नहीं है....
ye aadesh kewal allahabad ka hi hai ya poore u.p. ke liye?
O.k
आकसिमक अवक।श अचानक क।म के कारण लिए जाते हैं ।
यह अवयवहारिक कदम है ।
Sarkar in sabko chod kar bharti par dhyan de aur transfar par bhi ... satyaprakash yadav
Post a Comment