टीईटी के 50 हजार आवेदन निरस्त : संशोधन का अब कोई मौका नहीं
आवेदन करने में गड़बड़ी को सुधारने का मौका मिलने के बाद भी उसे ठीक न
करने के कारण टीईटी के 50 हजार फार्म निरस्त हो गए। शिक्षक पात्रता परीक्षा
22, 23 को प्रदेश भर में आयोजित की गई है। इन आवेदकों को संशोधन का अब
कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन निरस्त होने की ज्यादातर वजह शैक्षिक
योग्यता के कॉलम में गलत योग्यता भरना है।
प्राथमिक
स्तर की टीईटी के लिए सिर्फ बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी करने
वालों को योग्य माना गया है। मगर बीएड डिग्रीधारियों ने प्राथमिक स्तर के
लिए आवेदन कर दिया है। इसी तरह शासनादेश के मुताबिक 1997 के बाद के
मोअल्लिम डिग्रीधारी टीईटी के लिए अर्ह नहीं है, मगर उन्होंने भी आवेदन कर
रखे हैं। डीएड करने वाले उच्च प्राथमिक की परीक्षा देने के योग्य नहीं है,
मगर इन्होंने भी फार्म भरे हैं। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आवेदनों
की स्क्र्रीनिंग के दौरान यह फार्म निरस्त हो गए। इसके अलावा काफी संख्या
में ऐसे आवेदक हैं, जो साइबर कैफे वालों की वजह से परीक्षा देने से वंचित
हो गए हैं। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों ने साइबर कैफे संचालकों को
शैक्षिक ब्यौरा देकर आवेदन करने के लिए दे दिया। मगर उन्होंने आवेदन करने
के दौरान किसी की फोटो किसी में लगा दी। जब प्रवेश निकाला तो पता चला कि
फोटो उनकी नहीं है।
खबर साभार : अमर उजाला
टीईटी के 50 हजार आवेदन निरस्त : संशोधन का अब कोई मौका नहीं
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment