शिक्षा मित्रों का समायोजन : वेतन और टेट अभी भी समस्या
- शिक्षा मित्रों के लिए नया रास्ता तलाश रही सरकार
- वेतन और वेतन का बोझ बनी समस्या
- केंद्र सरकार के ऊपर डालना चाहती है बोझा राज्य सरकार
- जिले स्तर से नियुक्ति की संभावना
शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने के लिए सरकार अब नया रास्ता तलाश रही है। बात यहां आकर अटक गई है कि यदि शिक्षा सहायक के तौर पर इनका समायोजन किया जाता है तो इनके वेतन के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र से अनुदान नहीं मिलेगा। सरकार खुद पूरा खर्च वहन करती है तो बहुत ज्यादा आर्थिक बोझ आएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अधिकारियों की बैठक में बीच का रास्ता निकालने पर सहमति बनी ताकि केंद्र से अनुदान हासिल किया जा सके।
शिक्षा मित्रों बीएड या बीटीसी न होने की वजह से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। एक बैच का प्रशिक्षण जनवरी में पूरा हो गया है। उधर टीईटी भी केंद्र ने अनिवार्य कर दिया है। टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने की मांग पर सरकार ने पिछले दिनों यह रास्ता निकाला था कि इन्हें शिक्षा सहायक का पद देकर समायोजित किया जाए। उसके बाद इन्हें जिला स्तर से नियुक्ति पत्र दिए जाएं। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को एक बैठक बुलाई थी।
खबर साभार : अमर उजाला
खबर साभार : हिन्दुस्तान |
शिक्षा मित्रों का समायोजन : वेतन और टेट अभी भी समस्या
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:55 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment