गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान के सहायक अध्यापक के 12 हजार से अधिक पद दूसरी काउंसलिंग के बाद भी खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जिलेवार खाली पदों की सूचना मिल गई है। गणित-विज्ञान शिक्षक के रिक्त पदों के लिए जल्द ही एक और काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मिलने के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 शिक्षक पदों के लिए आवेदन मांगते हुए मेरिट सूची जारी की गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया था। इसके बाद 23 व 24 जुलाई को दूसरे चरण की काउंसलिंग रखी गई। इसमें भी सभी पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं आए।
गणित-विज्ञान शिक्षक के 12 हजार से अधिक पद खाली
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:06 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment