बीटीसी 2013 : पुरुषों पर भारी कला वर्ग की महिला अभ्यर्थी

इलाहाबाद : पुरुषों की तुलना में अब महिलाएं कहीं पीछे नहीं है, बल्कि वह तो पुरुषों को ही पीछे छोड़ रही हैं। इसका ताजा प्रमाण बीटीसी 2013 की तीसरे चरण की काउंसिलिंग का कटऑफ है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के यहां से जारी कटऑफ के कला वर्ग में पुरुष अब महिलाओं से पीछे हो गए हैं और अन्य वर्ग में भी फासला कुछ ही अंकों का है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी कटऑफ में सामान्य वर्ग की महिला का कला के लिए 192.10, विज्ञान के लिए 177.52, पुरुष कला 177.39, विज्ञान का 180.63, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला कला का 195.29, विज्ञान का 192.64, पुरुष कला 189.23, विज्ञान 197.87 है। अनुसूचित जाति के लिए महिला कला 181.57, विज्ञान 166.22, पुरुष कला 176.42, विज्ञान 178.28, अनुसूचित जाति महिला कला 167.28, विज्ञान 140.87, पुरुष कला 154.78 व विज्ञान 141.64 है। ऐसे ही विशेष आरक्षण में दृष्टिबाधित विकलांग महिला का 132.95, पुरुष 167.86, श्रवणहृास विकलांग महिला 131.49, पुरुष 165.28, चलन किया विकलांग महिला 178.50, पुरुष 187.90, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित महिला 131.31, पुरुष 128.32, भूतपूर्व सैनिक स्वयं महिला 136.68, पुरुष 128.95 है। 21 अक्टूबर को होने वाली काउंसिलिंग के लिए विशेष आरक्षण के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 26 को महिला कला सामान्य श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी, 27 को महिला कला ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी की सभी अभ्यर्थी, 28 को महिला विज्ञान सामान्य श्रेणी की समस्त अभ्यर्थी, 29 को महिला विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी की समस्त अभ्यर्थी, 30 को पुरुष कला सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थी, 31 को पुरुष कला ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी की समस्त अभ्यर्थी, एक नवंबर को पुरुष विज्ञान सामान्य श्रेणी के समस्त अभ्यर्थी और दो नवंबर पुरुष विज्ञान ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं।
खबर साभार : दैनिक जागरण

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बीटीसी 2013 : पुरुषों पर भारी कला वर्ग की महिला अभ्यर्थी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:21 AM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

genral ki merit obc se kam kase

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.