घटिया किताब छापने वालों से होगी कटौती
[post_ad]
लखनऊ। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को
भेजे निर्देश में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में बंटने वाले मुफ्त किताबों
की आपूर्ति हो चुकी है। किताबों की छपाई में इस्तेमाल कागजों की जांच कराई
जा चुकी है। जिलेवार इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। इसके आधार पर घटिया और
मानक के कम मोटाई के कागज पर किताबों की छपाई पर प्रकाशकों के भुगतान में
कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा है कि अधोमानक ब्राइटनेस पर 5, अधोमानक
ओपेसिटी पर 5, मिनट कॉब टेस्ट पर 5 और टियर इंडेक्स पर 5 प्रतिशत की कटौती
की जाएगी।
घटिया किताब छापने वालों से होगी कटौती
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:09 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment