बाल स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा बाल दिवस : सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी
नई
दिल्ली (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस और गांधी जयंती को अलग तरीके से मनाने के
बाद अब केंद्र सरकार बाल दिवस, 14 नवंबर को भी नए रूप में मनाने की तैयारी
कर रही है। सरकार ने इस बार बाल दिवस को बाल स्वच्छता दिवस के रूप में
मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही 14-19 नवंबर के बीच राज्यों में विशेष बाल
अभियान भी चलाया जाएगा। इस संदर्भ में बाल एवं महिला विकास मंत्रालय के
सचिव वीएस ओबरॉय ने सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है।
पत्र
में कहा गया है कि स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने में बच्चे
महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा
सकता है। वे दूसरों के लिए उदाहरण भी बन सकते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी
के स्वच्छता मिशन से बच्चों को जोड़ते हुए बाल दिवस को बाल स्वच्छता दिवस
के तौर पर मनाया जाएगा। महत्वपूर्ण यह है कि राज्यों में चलाए जाने वाले
विशेष अभियान पर केंद्र पूरी निगरानी भी रखेगा। यह भी कहा गया है कि
राज्यों में होने वाले अभियान के साक्ष्य राज्यों की वेबसाइट पर लगाने के
साथ-साथ केंद्र को भी इसकी कॉपी मुहैया कराई जाए।
खबर साभार : अमर उजाला
बाल स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा बाल दिवस : सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:48 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment