अंशकालिक अनुदेशकों ने नवीनीकरण का विरोध किया
लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों ने नवीनीकरण का विरोध किया। उप्र. पूर्व माध्यमिक अनुदेशक संघ के बैनर तले अंशकालिक अनुदेशकों ने बुधवार को यहां लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति को लेकर 100 बच्चों की बाध्यता को खत्म करने की मांग की। रिजवी समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए कार्यरत अनुदेशकों को समायोजित किया जाए। राज्य कर्मचारी की भांति सुविधाओं की मांग की। अनुदेशकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग को लेकर विधान भवन कूच करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया। हालांकि प्रशासन ने वार्ता का मिलने के बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा।
खबर साभार : अमर उजाला
अंशकालिक अनुदेशकों ने नवीनीकरण का विरोध किया
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment