उत्तर प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत 12वीं तक के सभी स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी
यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी
02 जनवरी 2026
लखनऊः प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के स्कूलों में पांच जनवरी, सोमवार तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश प्रदेश में संचालित सभी परिषदीय, मान्यताप्राप्त, सहायताप्राप्त, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले ठंड के कारण 29 दिसंबर से एक जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे, अब तीन जनवरी से फिर से छुट्टी बढ़ा दी गई है। तीन को हजरत अली का जन्मदिवस पर अवकाश घोषित है, चार जनवरी को रविवार है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है।
दो दिन पहले परिषदीय स्कूलों में हुई जाड़े की छुट्टी, शासन और विभाग के दबाव में शिक्षकों को भी राहत
कुछ जिलों ने शिक्षकों को बुलाने का हुआ था आदेश, बेसिक शिक्षा निदेशालय की सख्ती के बाद संशोधन
परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहती हैं सर्दियों की छुट्टियां
30 दिसम्बर 2025
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में इस साल दो दिन पहले ही जाड़े की छुट्टी हो गई है। इससे बच्चों के साथ शिक्षकों को भी राहत मिली है। हालांकि, कुछ जिलों ने इस दौरान शिक्षकों को बुलाने का आदेश दिया था लेकिन निदेशालय की सख्ती के बाद उन्हें अपना आदेश संशोधित करना पड़ा।
परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां यूं तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होती हैं लेकिन इस बार भीषण शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 29 दिसंबर से एक जनवरी तक 12वीं तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। इस तरह विद्यालयों में दो दिन पहले ही जाड़े की छुट्टियां हो गई हैं। अब स्कूल सीधे 15 जनवरी को खुलेंगे।
अमेठी, प्रतापगढ़ जैसे कुछ जिलों ने छुट्टियों में शिक्षकों को विद्यालय आने और आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए थे। मामला बेसिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में आया तो कड़े निर्देश जारी किए गए। इसके बाद इन जिलों ने भी अपने यहां संशोधित आदेश जारी कर दिया।
वहीं, सीतापुर, बलरामपुर, अमेठी, रायबरेली, गोंडा समेत कई जिलों में केजीबीवी में छुट्टी न किए जाने की शिकायत शिक्षक-शिक्षणेत्तर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बंसल ने सीएम से की है।
प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त प्रकार के संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त/राजकीय/अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में दिनांक 29.12.2025 से दिनांक 01.01.2026 तक अवकाश के सम्बन्ध में है।
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर/घने कोहरे के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त प्रकार के संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त / राजकीय / अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में दिनांक 29.12.2025 से दिनांक 01.01.2026 तक अवकाश रहेगा।
कृपया उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
शीतलहर को देखते हुए 12वीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के दिए आदेश
लखनऊः प्रदेश में बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एहतियातन कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश आइसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के मद्देनजर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की निगरानी करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त संख्या में कंबल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे गर्म बिस्तर, स्वच्छता, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएं।
रैन बसेरों में व्यवस्थाओं की नियमित जांच करने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शीतलहर से प्रभावित बुजुर्गों, बच्चों व बेसहारा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ठंड से किसी भी तरह की जनहानि न हो।
उत्तर प्रदेश में शीतलहर/घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत 12वीं तक के सभी स्कूलों में 5 जनवरी तक छुट्टी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment