आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल : समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश किया जारी
- आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शनिवार से सुबह आठ बजे खुलेंगे। परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश के मुताबिक पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक परिषदीय स्कूल सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे। पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक उन्हें सुबह नौ से अपराह्न् तीन बजे तक संचालित किया जाएगा।
- 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पूर्वान्ह 8:00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक
- 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्वान्ह 9:00 से अपरान्ह 3:00 तक
इससे पहले शासन ने बीती पहली अप्रैल से शुरू हुए शैक्षिक सत्र 2015-16 में परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह नौ से अपराह्न् तीन बजे तक करने का शासनादेश जारी किया था। शिक्षक संगठन व जनप्रतिनिधियों द्वारा उस शासनादेश का यह कहकर विरोध किया जा रहा था कि भीषण गर्मी में दोपहर में स्कूलों का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से व्यावहारिक नहीं होगा। बहरहाल वह शासनादेश एक ही दिन यानी पहली अप्रैल को ही लागू हो पाया।
खबर साभार : दैनिक जागरण
आज से सुबह आठ बजे खुलेंगे परिषदीय स्कूल : समय में बदलाव करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश किया जारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment