खत्म होगी शिक्षकों की किल्लत : स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षण प्रक्रिया में परिवर्तन के निर्देश
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी मानते हैं कि
प्राथमिक शिक्षा अब शिक्षकों की कमी के संकट से उबर चुकी है। जल्द ही
शिक्षकों का अकाल खत्म हो जाएगा। प्राथमिक स्कूलों के लिए लगभग तीन लाख
शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
रविवार को सर्किट हाउस में दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि लगभग डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जा रहा है। इसके अलावा गणित एवं विज्ञान विषय के 29334 पदों पर नियुक्ति जल्द ही कर ली जाएगी। सरकार भर्ती को लेकर काफी गंभीर है। 15 हजार बीटीसी के अभ्यर्थियों का चयन भी जल्द किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।
परिषदीय स्कूलों में पुस्तकों की किल्लत के बारे में उनका कहना था कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने दो सौ करोड़ रुपये का बजट इसके लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षण प्रक्रिया में परिवर्तन के निर्देश दिए गए हैं। अब अंग्रेजी स्कूलों की तर्ज पर बेसिक स्कूलों में भी पढ़ाई होगी। पहले कक्षा छह से अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे कक्षा एक से ही अनिवार्य कर दिया है।
रविवार को सर्किट हाउस में दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि लगभग डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जा रहा है। इसके अलावा गणित एवं विज्ञान विषय के 29334 पदों पर नियुक्ति जल्द ही कर ली जाएगी। सरकार भर्ती को लेकर काफी गंभीर है। 15 हजार बीटीसी के अभ्यर्थियों का चयन भी जल्द किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72,825 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है।
परिषदीय स्कूलों में पुस्तकों की किल्लत के बारे में उनका कहना था कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने दो सौ करोड़ रुपये का बजट इसके लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षण प्रक्रिया में परिवर्तन के निर्देश दिए गए हैं। अब अंग्रेजी स्कूलों की तर्ज पर बेसिक स्कूलों में भी पढ़ाई होगी। पहले कक्षा छह से अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे कक्षा एक से ही अनिवार्य कर दिया है।
उनका पूरा ध्यान विभाग में भ्रष्टाचार दूर
करने पर है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
यदि भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत पाई गई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। जो
शिकायतें मिली हैं, उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।
खत्म होगी शिक्षकों की किल्लत : स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षण प्रक्रिया में परिवर्तन के निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:41 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:41 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment