इस बार जुलाई में ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस और किताबें उपलब्ध कराने को डटी सरकार, ड्रेस के साथ जूते-मोजे भी भी होंगे वितरित
इटावा : बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि नए सत्र के पहले माह जुलाई में ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस और किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी। इस बार ड्रेस के साथ जूते-मोजे भी दिए जाएंगे। ड्रेस का रंग भी बदला जा रहा है। कहा कि सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा बदलेगी।
हाईकोर्ट का आदेश है कि अधिकारियों और नेताओं के बच्चे भी सरकारी प्राथमिक स्कूल में पढ़ें, पर मंत्री ने कहा कि पहले विद्यालयों के माहौल में सुधार लाना प्राथमिकता है। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने के लिए स्कूल जाना ही होगा और छुट्टी होने तक रहना होगा। ऐसा अब नहीं चलेगा कि रामलाल की जगह श्यामलाल पढ़ाते हुए मिलें। उधर, जूते-मोजे की आपूर्ति करने वाली फर्म के चयन के लिए जारी किया गया टेंडर रद कर दिया गया है।
इस बार जुलाई में ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस और किताबें उपलब्ध कराने को डटी सरकार, ड्रेस के साथ जूते-मोजे भी भी होंगे वितरित
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment