मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को किया निर्देशित, स्कूल चलो अभियान में जुड़ेंगे सांसद-विधायक
•एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : हर बच्चा स्कूल पहुंचे, इसके लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलेगा। इस संदर्भ में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक
कदम उठाएं।
मुख्य सचिव ने डीएम से कहा है कि जिला शिक्षा परियोजना समिति की जल्द बैठक बुलाकर कार्यक्रम क्रियान्वयन की रणनीति तय की जाए। अभियान में सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों, ग्राम प्रधानों से भी सहयोग के लिए संपर्क करने को कहा गया है। यह जिम्मेदारी बीएसए सहित अन्य शिक्षाधिकारियों की होगी।
जूते-मोजे का टेंडर निरस्त : शासन ने प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को जूते-मोजे उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को किया निर्देशित, स्कूल चलो अभियान में जुड़ेंगे सांसद-विधायक
Reviewed by ★★
on
2:58 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment