डीएलएड 2017 : 50 हजार अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित, अभ्यर्थी आवंटित कालेज में 11 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते
इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 के दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश लेने के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद 50 हजार 164 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर दिया गया हैं। इसके बाद भी 43 हजार 636 सीटें रिक्त रह गई हैं। दूसरे चरण में चार लाख राज्य रैंक तक वाले अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कालेजों का विकल्प भरा था। अब अभ्यर्थी आवंटित कालेज में 11 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं।
■ दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद 43636 सीटें अभी रिक्त
■ अभ्यर्थी आवंटित कालेज में 11 अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने पहले चरण में एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित करने के बाद प्रक्रिया पूरी कर दी थी। इसके बाद दूसरे चरण की 27 सितंबर से काउंसिलिंग कराई गई। इसमें प्रथम चरण में प्रतिभाग न करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नए सिरे से मौका दिया गया। सचिव ने पहले से तय मेरिट एक लाख रैंक कम करके चार लाख रैंक तक वाले सभी अभ्यर्थियों को कालेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन विकल्प देने का मौका दिया। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने 50 हजार 164 अभ्यर्थियों को संस्था का आवंटन किया गया है।
यह अभ्यर्थी छह से 11 अक्टूबर तक संबंधित कालेज से संपर्क करके शैक्षिक अभिलेखों की जांच कराकर व फीस जमाकर प्रवेश ले सकते हैं। अब प्रदेश में 43 हजार 636 सीटें रिक्त रह गई हैं।
■ एससी व एसटी के अभ्यर्थी भर रहे विकल्प : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व विशेष आरक्षित श्रेणी यानी शारीरिक रूप से अक्षम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आरक्षित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं जिन्हें अब तक प्रवेश मिला नहीं है गुरुवार से कालेज का ऑनलाइन विकल्प देना शुरू कर दिया है। इसमें सात लाख 19 हजार 442 रैंक तक वाले ऐसे अभ्यर्थी आठ अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नौ अक्टूबर को कालेज आवंटित होगा। वह भी 11 अक्टूबर तक संबंधित कालेज में प्रवेश ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment