13 लाख अप्रशिक्षित शिक्षको के प्रशिक्षण में आइआइटी (IITs) भी बटाएंगे NIOS का हाथ, मुम्बई और कानपुर IIT ने दी फिलहाल सहमति
नई दिल्ली : एक साथ देश के 13 लाख अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण में अब आइआइटी भी हाथ बटाएंगे। फिलहाल मुंबई और कानपुर आइआइटी ने इसे लेकर अपनी सहमति दे दी है। अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा संभाल रही एनआइओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) ने इस मुहिम में आइआइटी को शामिल करने का यह फैसला तब लिया, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करना उसके लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।
यह इसलिए भी था क्योंकि मौजूदा व्यवस्था के तहत शिक्षकों के साथ सिर्फ एकतरफा संवाद ही हो पा रहा था। एनआइओएस के सामने इसके अलावा बड़ी चुनौती दो साल की समयसीमा के भीतर सभी 13 लाख अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की भी है। इनमें भी ज्यादातर ऐसे शिक्षक हैं जो दूर-दराज क्षेत्रों में बसे हुए हैं। एनआइओएस ने इन्हीं सारी मुश्किलों को देखते हुए आइआइटी की मदद ली है।
No comments:
Post a Comment