68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा : एक कमरे में होंगे 24 परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र निर्धारित कर पांच फरवरी तक अवगत कराने का निर्देश जारी,
परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र के एक कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थियों को ही बैठाने का आदेश दिया गया है। वहीं, मंडल मुख्यालय के जिलाधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों से परीक्षा केंद्रों की चयन सूची पांच फरवरी तक भेजने का निर्देश जारी हुआ है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा हो रही है। यह इम्तिहान 12 मार्च को है। इसका मॉडल पेपर निकाला जा चुका है और दो फरवरी की शाम पांच बजे तक एक लाख 32 हजार 422 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है।
पंजीकरण पांच फरवरी व आवेदन लेने की अंतिम तारीख नौ फरवरी है। जिस तरह से आवेदन हो रहे हैं उससे परीक्षार्थियों की संख्या में और वृद्धि होना तय है। वहीं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने परीक्षा की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं। पांच फरवरी को अनुमानित परीक्षार्थियों की संख्या सामने आ जाएगी उससे सभी मंडल मुख्यालयों को अवगत कराया जाएगा, ताकि उसी के अनुरूप केंद्रों का निर्धारण हो सके। परीक्षा में नकल न होने पाए इसके लिए परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी रखने का आदेश दिया है। इसके तहत एक सामान्य कक्ष में सिर्फ 24 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। वहीं, परीक्षा केंद्र की क्षमता के अनुरूप परीक्षार्थियों का आवंटन किया जाए। राजकीय व अशासकीय कालेजों को ही केंद्र बनाने के निर्देश हैं, अपरिहार्य स्थिति में ही निजी कालेज को केंद्र बनाया जाएगा।’
दो फरवरी की शाम पांच बजे तक एक लाख 32 हजार 422 का पंजीकरण
Reviewed by Ram krishna mishra
on
7:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment