UPTET : यूपीटेट प्राथमिक स्तर का परिणाम देर रात जारी, 11 लाख अभ्यर्थियों में 3.66 लाख हुए पास
UPTET : यूपीटेट प्राथमिक स्तर का परिणाम देर रात जारी, 11 लाख अभ्यर्थियों में 3.66 लाख हुए पास।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2018 के प्राथमिक स्तर का परिणाम मंगलवार की देर रात घोषित कर दिया गया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में परिणाम तैयार करने का काम मंगलवार की देर रात तक जारी रहा।
18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101645 यानी 94.1 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 366285 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 15 दिसंबर 2017 को घोषित टीईटी 2017 के परिणाम के मुकाबले पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग दोगुनी बढ़ी है। टीईटी 2017 में कुल 11 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें से 17.34 प्रतिशत परीक्षार्थी प्राथमिक और 7.87 प्रतिशत उच्च प्राथमिक स्तर के थे।
शासन ने 15 अक्तूबर को जारी समय सारिणी में संशोधन करते हुए प्राथमिक स्तर का परिणाम पांच दिसंबर तक जारी होने की बात कही थी। लेकिन परिणाम इससे एक दिन पूर्व ही जारी कर दिया गया। हालांकि परीक्षार्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट पर परिणाम पांच दिसंबर को दोपहर बाद देखने को मिलेगा। शासनादेश के मुताबिक उच्च प्राथमिक स्तर का परीक्षा परिणाम बिलंबतम 12 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा। समय सारिणी में बदलाव संबंधी शासनादेश विशेष सचिव चंद्रशेखर की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजा गया है। प्राथमिक स्तर का परिणाम इसलिए पहले जारी किया जाएगा क्योंकि आगामी 69000 शिक्षक भर्ती इसी परिणाम के आधार पर होनी है।
No comments:
Post a Comment