शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण (समायोजन) की संशोधित समय सारिणी जारी, 19 जून को होगी सूची निर्गत
15 जिलों के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
13 मई 2025
प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात सही करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 15 जिलों में रिक्तियां जारी कर इनके लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, शिक्षक इसमें अपेक्षाकृत रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में इसके लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को भेजे निर्देश में कहा है कि ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक किया जाना था। इसकी तिथि 15 जून तक बढ़ा दी गई है।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण (समायोजन) में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जून तक बढ़ी, देखें आदेश
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून से पर रिक्तियों का अता-पता नहीं
प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होने हैं, पर रिक्तियों का अता-पता नहीं है। शिक्षकों-शिक्षिकाओं को नौ से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करना है। बीएसए स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन, डाटा लॉक होगा। एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 16 जून को शिक्षकों का स्थानान्तरण कर सूची जारी होगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र तिवारी का कहना है कि सूची की स्क्रूटनी हो रही है जल्द ही ऑनलाइन जारी होगी।
शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले को आवेदन नौ जून से, 16 जून को जारी होगी स्थानांतरित शिक्षकों की सूची
प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ से 12 जून तक होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए। कई साल बाद होने जा रहे ओपेन स्थानांतरण के लिए छह से सात जून तक आरटीई मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात की गणना करते हुए शिक्षक की आवश्यकता वाले एवं आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिन्हित करते हुए सूची ऑनलाइन प्रदर्शित की जाएगी।
शिक्षक-शिक्षिकाएं नौ से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। बीएसए के स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक किया जाएगा।
एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 16 जून को स्थानांतरण करते हुए सूची जारी की जाएगी। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए सेवा अवधि की बाध्यता नहीं है। आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले जिलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्वेच्छा से अध्यापक की आवश्यकता वाले जिलों का ऑनलाइन विकल्प वरीयता क्रम में लिया जाएगा। पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे जिलों में से कम से कम एक जिले का विकल्प देना अनिवार्य होगा। ऐसे ऑनलाइन आवेदन जिनमें विकल्प नहीं भरा होगा स्वतः निरस्त माने जाएंगे।
जिले से बाहर स्थानांतरित होने वाले एवं जिले में तबादले से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या वैकेंसी मैट्रिस से अधिक नहीं होगी। जिले में नियुक्ति की तिथि सामान होने की दशा में अधिक आयु वाले शिक्षक-शिक्षिका को वरीयता मिलेगा। आयु भी सामान होने पर नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में लाभ दिया जाएगा।
ज्यादा से कम शिक्षक वाले जिले में होगा तबादला, प्रदेश में शिक्षकों के सामान्य तबादले के लिए दिशा निर्देश और समय सारिणी जारी, आज से शुरू होगी प्रक्रिया
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में सामान्य तबादलों के लिए बृहस्पतिवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। इसके अनुसार ज्यादा शिक्षक से कम शिक्षक वाले जिलों में अध्यापकों का तबादला होगा। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करना है। इसके लिए पहले इन दो तरह के जिलों की सूची जारी होगी, इसके बाद ऑनलाइन - आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश के अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) में तय छात्र-शिक्षक अनुपात पूरा करने के उद्देश्य से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण (एक से दूसरे जिले में) आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले जिलों से शिक्षक की आवश्यकता वाले जिलों में किया जाएगा। इसके लिए सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं होगी।
परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले चिह्नित जिलों में से शिक्षक द्वारा स्वेच्छा से आवश्यकता वाले जिलों का ऑनलाइन विकल्प वरीयता क्रम में लिया जाएगा। शिक्षक-शिक्षिका द्वारा पोर्टल पर दिख रहे जिलों में से कम से कम एक जिले का विकल्प देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे
ऑनलाइन आवेदन, जिनमें विकल्प नहीं दिया जाएगा, वे स्वतः निरस्त माने जाएंगे।
बीएसए से सत्यापित ऑनलाइन आवेदनों को एनआईसी के सॉफ्टवेयर से कार्यरत जिले में वरिष्ठता के आधार पर वरीयता क्रम में दिए गए शिक्षक के ऑनलाइन विकल्पों के आधार पर तबादला किया जाएगा। तबादला ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में किया जाएगा।
प्रक्रिया में दस दिन का लगेगा समय
अधिक व कम शिक्षक वाले जिलों की सूची 6-7 जून तक ऑनलाइन होगी
शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन 9 से 12 जून तक होंगे
ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति बीएसए कार्यालय में 9 से 13 जून तक जमा होगी
बीएसए ऑनलाइन सत्यापन व डाटा लॉक 14 जून तक करेंगे
स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी करते हुए कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया 16 जून को होगी
आवश्यकता से ज्यादा शिक्षक न आएंगे, न जाएंगे
सचिव के अनुसार जिले से तबादला होने वाले व जिले में तबादला होकर आने वाले शिक्षकों की संख्या वैकेंसी मैट्रिक्स (छात्र-शिक्षक अनुपात) से अधिक नहीं होगी। यानी जितने शिक्षक ज्यादा हैं और जितने की जरूरत है, उससे अधिक शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। जिले में नियुक्ति की तिथि सामान होने पर अधिक आयु वाले शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। आयु सामान होने पर शिक्षकों के नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में एक से दूसरे जिले में तबादले का लाभ दिया जाएगा। बता दें, शिक्षक-छात्र अनुपात 1:30 का होता है।
प्रमुख जिलों में तबादले की उम्मीद कम
शिक्षकों की मानें तो लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मेरठ, गाजियाबाद जैसे प्रमुख जिलों में तबादले की उम्मीद कम है, जबकि यहां के शिक्षक दूसरे जिले में समायोजित किए जाएंगे। हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती जैसे जिलों में शिक्षकों को जाने का अवसर ज्यादा मिलेगा। यहां बाहर से शिक्षक आ सकेंगे।
जिलों के अंदर तबादले का 8 साल बाद भी इंतजार
बेसिक शिक्षा परिषद ने सामान्य तबादलों का आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन जिले के अंदर सामान्य तबादले के इच्छुक शिक्षकों को आठ साल बाद भी इंतजार करना होगा। जिले के अंदर सामान्य तबादले इससे पहले 2016 में किए गए थे। इसके बाद से शिक्षक इंतजार ही कर रहे हैं। एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले इससे पहले 2023 में भी हुए थे।
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:12 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment