बेसिक स्कूलों में पढ़ाई के लिए 20 हजार टीचिंग मॉड्यूल तैयार
बेसिक स्कूलों में पढ़ाई के लिए 20 हजार टीचिंग मॉड्यूल तैयार
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की विभागीय समीक्षा
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि में राज्य शिक्षा अभियान और एसईआरटी की अगुआई में 20 हजार टीचिंग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इन मॉड्यूल में बेसिक स्कूलों के पहली से पांचवी तक का पूरा पाठ्यक्रम शामिल है।
आगे जब विद्यालय खुलेंगे तो बच्चों के शिक्षण में इससे काफी फायदा होगा। 6 से 8वीं कक्षा के भी मॉड्यूल तैयार किए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को राज्य परियोजना कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने टीचिंग मॉड्यूल तैयार करने में बुलंदशहर, बाराबंकी, बिजनौर, हापुड़ व शाहजहांपुर जिलों की विशेष तौर पर तारीफ की। सतीश द्विवेदी ने कहा कि 3 सबसे अच्छे टीचिंग मॉड्यूल को 9,000 न्याय पंचायतों तक शिक्षकों का वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर साझा किया जाएगा।
अभिभावकों तक पहुंचाएं रिजल्ट
मंत्री ने कहा कि 3 से 8वीं कक्षा के बच्चों का लर्निंग आउटकम तय करने के लिए फरवरी में स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट करवाया गया था। उसके नतीजे आज चुके हैं। सभी अभिभावकों को स्कूल खुलने के बाद बच्चों के प्रदर्शन से अवगत करवाया जाएगा। ग्रेड सी, डी और ई में आए बच्चों की रेमेडियल क्लासलगाई जाएगी, जिससे बच्चे तय लर्निंग आउटकम के लक्ष्य को हासिल कर सकें।
बेसिक स्कूलों में पढ़ाई के लिए 20 हजार टीचिंग मॉड्यूल तैयार
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment