69000 : जिला आवंटन लिस्ट में गुणांक व कैटेगरी जारी करने की मांग

69000 : जिला आवंटन लिस्ट में गुणांक व कैटेगरी जारी करने की मांग


शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को जारी होने वाले जिला आवंटन में गुणांक और कैटेगरी भी प्रदर्शित करने की मांग की है। यह मांग इसीलिए की जा रही है जिससे प्रत्येक जाति के कितने लोगों का किस वर्ग में चयन हुआ है इसकी जानकारी हो सके। साथ ही पता चल सके की सरकार ने भर्ती में आरक्षण समेत सभी नियमों का पालन हुआ है या नहीं। 


इसके अलावा बीटीसी 2015 बैक सेमेस्टर के उन अभ्यर्थियों का परिणाम फरवरी 2019 में घोषित किया गया उन्हें और सीटीईटी दिसंबर 2018 के अभ्यर्थी जिनका परिणाम 4 जनवरी को घोषित हुआ उन्हें नियुक्ति पत्र न देने की मांग कर रहे हैं। बीएड अपीयरिंग के अभ्यर्थियों को भी काउंसिलिंग में प्रतिभाग न करने की मांग कर रहे हैं।



 क्योंकि शासनादेश के अनुसार वे आवेदन करने के लिए अर्ह नहीं हैं। 68500 में चयनित शिक्षकों को एनओसी न देने और प्राप्तांक-पूर्णांक की गलती करने वालों को शामिल न करने की मांग की है।
69000 : जिला आवंटन लिस्ट में गुणांक व कैटेगरी जारी करने की मांग Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:01 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.