69000 : विवादित प्रश्नों के मामले को लेकर लखनऊ की खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

69000 : विवादित प्रश्नों के मामले को लेकर लखनऊ की खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

69000 भर्ती: विवादित प्रश्नों के मामले को लेकर  शिक्षामित्र फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

गलत प्रश्नपत्र मामले में शिक्षा मित्रों ने फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। शिक्षा मित्रों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले को चुनौती दी है।


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले का अदालती रिश्ता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक याचिका दायर की जा रही है। इसी क्रम में अब कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। 


अमिता त्रिपाठी और ऋषभ मिश्रा ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई विवादित प्रश्नों के मामले को लेकर लखनऊ की खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की है। इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर उस आदेश में बदलाव करने की गुहार लगाई गई है जिसमें 69 हजार सहायक शिक्षकों भर्ती में से करीब 37 हजार भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। 


बताया जा रहा है कि ये 37,000 परीक्षार्थी शिक्षामित्र है जिन्होंने इस परीक्षा में 40 से 45 फीसदी अंक प्राप्त किया है। हालांकि सरकार का कहना है कि इसकी संख्या कम है। सरकार ने सभी 69 हजार पदों पर भर्ती करने की इजाजत मांगी है।
69000 : विवादित प्रश्नों के मामले को लेकर लखनऊ की खंडपीठ द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.