यूपी : एसटीएफ करेगी अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच, कई जिलों में चला फर्जी नियुक्ति का खेल
STF Will Investigate Anamika Shukla Case Of Uttar Pradesh.
यूपी: एसटीएफ करेगी अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच, कई जिलों में चला फर्जी नियुक्ति का खेल
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अनामिका शुक्ला मामले की जांच शासन ने स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दी है। इसकी पुष्टि बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने की। बता दें कि अनामिका के नाम पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में फर्जी शिक्षिकाओं की नियुक्ति का खेल 7 साल पहले शुरू हुआ।
मास्टरमाइंड राज उर्फ पुष्पेंद्र और उसके भाई जसवंत ने जालसाजी कर मैनपुरी के करहल ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दीप्ति नाम की युवती को अनामिका नाम से फर्जी नियुक्ति दिलाई। वहीं से फर्जीवाड़े का यह खेल शुरू हुआ और अब यह खेल कासगंज में गिरफ्तार सुप्रिया पर आकर ठहरा है।
असली अनामिका शिक्षा विभाग के सामने आ चुकी है, लेकिन उसके दस्तावेजों से फर्जीवाड़े का खेल सालों से चल रहा है। अनामिका शुक्ला के नाम से सबसे पहली नियुक्ति दीप्ति नाम की युवती को वर्ष 2013 में मैनपुरी के करहल ब्लॉक के कस्तूरबा विद्यालय में जालसाजों ने दिलाई। गिरफ्तार जालसाज से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।
उसके बाद फर्जीवाड़े का खेल अन्य जिलों में चलता रहा। इन सात वर्षों में अलीगढ़, सहारनपुर, रायबरेली, फैजाबाद, अमेठी सहित कई जिलों में जालसाजों ने फर्जी नियुक्तियां कराईं। जालसाज के गिरफ्तार भाई ने 20 फर्जी नियुक्तियां कराने की बात कही है, लेकिन पुलिस का मानना है कि जब असली आरोपी गिरफ्त में आएगा तो और भी मामले सामने आएंगे।
यूपी : एसटीएफ करेगी अनामिका शुक्ला प्रकरण की जांच, कई जिलों में चला फर्जी नियुक्ति का खेल
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:15 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment