शिक्षा सेवा आयोग के ड्राफ्ट में संशोधन के सुझाव, सुझाव शामिल करते हुए नए सिरे से तैयार होगा ड्राफ्ट
शिक्षा सेवा आयोग के ड्राफ्ट में संशोधन के सुझाव, सुझाव शामिल करते हुए नए सिरे से तैयार होगा ड्राफ्ट।
बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के ड्राफ्ट में संशोधन के सुझाव दिए हैं। शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ड्राफ्ट पर चर्चा की गई।
इसमें बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ चल रही जांच के प्रकरणों को भी नए आयोग को देने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। साथ ही सुझाव दिया कि नए आयोग द्वारा जो भर्ती की जाए, उनसे संबंधित मामले ही आयोग को दिए जाएं।
वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बिना शिक्षक पर कार्रवाई का अधिकार स्कूल प्रबंधन को देने पर आपत्ति जताई। विभाग ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई से पहले डीआईओएस की अनुमति को अनिवार्य करने का प्रस्ताव ड्राफ्ट में शामिल करने का सुझाव दिया।
उच्च शिक्षा विभाग ने भी किसी भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सक्षम स्तर से अनुमति लेने का प्रस्ताव ड्राफ्ट में शामिल करने का सुझाव दिया। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इन सुझावों को शामिल करते हुए नए सिरे से ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। ड्राफ्ट तैयार होने के बाद आयोग गठन की कवायद आगे बढ़ेगी।
शिक्षा सेवा आयोग के ड्राफ्ट में संशोधन के सुझाव, सुझाव शामिल करते हुए नए सिरे से तैयार होगा ड्राफ्ट
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:56 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment