आगरा विवि जल्द ले लेगा दो हजार की बीएड डिग्री पर बड़ा फैसला, कमेटियों का हुआ गठन।
बीएड फर्जीवाड़े पर अब फैसला लेंगी कमेटियां, 2005 की 814 आपत्तियों और टेम्पर्ड पर होगा फैसला
आगरा विवि जल्द ले लेगा दो हजार की बीएड डिग्री पर बड़ा फैसला, कमेटियों का हुआ गठन।
भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय बीएड-2005 फर्जीवाड़े में जल्द बड़ा फैसला लेगा। विवि 814 उन कैंडिडेट्स पर फैसला लेगा, जिन्होंने एसआईटी की सूची पर आपत्ति दर्ज करायी थी। इसके साथ ही टैंपर्ड के लगभग एक हजार मामलों पर विवि जल्द फैसला ले लेगा। इसके लिए विवि ने शुक्रवार को कमेटी का गठन कर दिया है। इससे पहले विवि फर्जी डिग्रियों पर भी मुहर लगा चुका है। इसके बाद ऐसे डिग्री धारकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया चल रही है।
आगरा | डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएड फर्जीवाड़ा में अब कमेटियां फैसला लेंगी। विश्वविद्यालय बीएड के दो सत्रों पर फैसला लेने के लिए कमेटी का गठन करेगा। एक कमेटी जहां बीएड 2005 के मामलों में फैसला लेगी। इसमें एसआईटी की सूची पर आपत्ति देने वाले और टैंपर्ड मामलों में फैसला होना है। वहीं दूसरी कमेटी बीएड 2013 के फर्जीवाड़े पर फैसला लेगी। बीएड 2013 में अंकों का खेल हुआ था।
बता दें कि बीएड 2005 के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर फैसले लिए जाने हैं। पिछले दिनों कोर्ट ने भी विवि को आपत्ति देने वाले और टैंपर्ड मामलों में फैसला लेने के आदेश दिए थे। इसके बाद विवि को बीएड 2005 के अधर में फंसे मामलों पर फैसला लेना होगा। इसके लिए अब विश्वविद्यालय कमेटी बनाने की बात कर रहा है।
कमेटी बीएड 2005 के उन मामलों पर फैसला लेगी, जिन पर कोर्ट में विवि को जवाब देना है। विवि 2005 के साथ-साथ 2013 के मामलों में भी फैसला लेने के लिए कमेटी गठित करेगा। बीएड 2013 में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ था। इसमें बड़ी संख्या में उत्तर पुस्तिकाओं में टैंपरिंग पकड़ी गयी थी। अब विवि को ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं पर फैसला लेना है। जिनमें टैंपरिंग नहीं हुई है। इन उत्तर पुस्तिकाओं पर फैसला लेने के बाद विवि परिणाम जारी करेगा।
यह प्रक्रिया पिछले साल से अधर में फंसी हुई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजीव कुमार के अनुसार लॉकडाउन के कारण इस कार्य में कुछ देरी हुई है। बीएड 2005 और 2013 के मामलों पर फैसला लेने के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा।
आगरा विवि जल्द ले लेगा दो हजार की बीएड डिग्री पर बड़ा फैसला, कमेटियों का हुआ गठन।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:48 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment