बीएड : एससी-एसटी को जीरो फीस पर प्रवेश नहीं
एससी-एसटी को जीरो फीस पर प्रवेश नहीं
प्रदेश भर में सत्र 20-22 में प्रवेश को प्रस्तावित बीएड काउंसलिंग में एससी- एसटी छात्रों को इस वर्ष निजी कॉलेजों में जीरो फीस पर प्रवेश नहीं मिलेगा। केवलएडेड- राजकीय कॉलेजों में जीरो फीस पर प्रवेश होंगे लेकिन यह भी ने बाध्यकारी नहीं रहेंगे। निजी कॉलेजों में फीस देकर प्रवेशित एससी-एसटी छात्रों को स्नातक में 55 विश्वविद्यालय ने उक्त सत्र में बीएड फीसदी नंबर होने पर ही शुल्क की एंट्रेंस कराया है और जल्द ही काउंसलिंग होने वाली है। ऐसे में इन नए निर्देशों से ही प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश होंगे।
प्रतिपूर्ति होगी। इससे कम अंक पर इन छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं दी जाएगी। निदेशक समाज कल्याण द्वारा लखनऊ विवेक काउंसिलिंग में प्रवेश को लेकर भेजे गए उक्त निर्देशों की कॉपी कॉलेजों को भी भेजी गई है। जिन लखनऊ विवि को यह पत्र 16 जून 2020 को भेजा था। बता दें कि चूंकि इस फैसले का एससी-एसटीस्टूडेंट पर सीधा असर होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश पर उनको अमल करना होगा। निदेशक श्रीवास्तव ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्राइवेट कालेज में जीरो फीस पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
बीएड : एससी-एसटी को जीरो फीस पर प्रवेश नहीं
Reviewed by Ram krishna mishra
on
7:22 AM
Rating:
Reviewed by Ram krishna mishra
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment