विशेषज्ञों ने बनाया स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स, परिषदीय शिक्षकों का ऑनलाइन इंग्लिश स्पोकन कोर्स जल्द

ऑनलाइन इंग्लिश स्पोकन कोर्स जल्द

प्रयागराज | वरिष्ठ संवाददाता

बेसिक शिक्षा परिषद के तकरीबन 1.59 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के भाषा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन इंग्लिश स्पोकेन कोर्स जल्द शुरू होगा। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीई) एलनगंज के विशेषज्ञों ने स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स बना लिया है। 10 से 12 मिनट के कुल 120 मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। 24 घंटे का पूरा कोर्स दीक्षा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगा। खास बात यह है कि कोर्स के माध्यम से शिक्षकों को बोलचाल का अभ्यास,

व्याकरण, वाक्य विन्यास, उच्चारण, शब्दकोश, सामान्य त्रुटियों आदि की जानकारी दी जाएगी।

निजी क्षेत्र में उपलब्ध इस प्रकार में इतनी खूबियां नहीं है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि स्पोकन इंग्लिश कोर्स बनकर तैयार है। शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति में अपेक्षित सुधार किया जा सके। ईएलटीई अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी स्पोकन इंग्लिश का वीडियो उपलब्ध कराएगा। संस्थान के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल परिषदीय स्कूल के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन स्पोकेन इंग्लिश कोर्स तैयार हो चुका है। कोरोना संक्रमण के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इसलिए इसके प्रशिक्षण में कोई कठिनाई नहीं आएगी। स्कूल के एक एक भाषा शिक्षक को यह कोर्स कराया जाएगा। आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान की स्थापना ब्रिटिश काउंसिल ने 1956 में की थी। इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज हैदराबाद से भी सहयोग मिलता रहा है।
विशेषज्ञों ने बनाया स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स, परिषदीय शिक्षकों का ऑनलाइन इंग्लिश स्पोकन कोर्स जल्द Reviewed by Ram krishna mishra on 7:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.