अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह अक्टूबर 2020 हेतु धनराशि जारी

अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह अक्टूबर 2020 हेतु धनराशि जारी।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

 समस्त जनपद, उ0प्र0

सेवा में,

/ 2020-21 दिनांक 04 ।):262. विषय अंशकालिक अनुदेशक मानदेय ( माह अक्टूबर, 2020) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।

पत्रांक :गु0वि०/अंशoअनु०/ मानदेय/

महोदय,

आप अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक गुoवि० / अंश०अनु० / मानदेय/ 5038/2020-21 दिनांक 09-10-2020 के माध्यम से अंशकालिक अनुदेशकों का माह सितम्बर, 2020 तक का मानदेय प्रेषित किया गया है । उक्त के कम में माह अक्टूबर, 2020 (01 माह) के मानदेय की धनराशि (रू०7.000/- प्रतिमाह की दर से) कुल रू0 1942.920 लाख (रू० उन्नीस करोड़ बयालिस लाख बानवे हजार मात्र) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा रही है।

उपर्युक्त के अनुसार मानदेय का भुगतान अंशकालिक अनुदेशकों के खाते में PFMS प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा। धनराशि प्राप्त होने की सूचना तथा प्रतिमाह व्यय/अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करें तथा सर्व शिक्षा अभियान की वेबसाइट पर अपलोड करें।

संलग्नक : उक्तवत्

भवदीय,

(विजय किरन आनन्द)

राज्य परियोजना निदेशक




अंशकालिक अनुदेशक मानदेय माह अक्टूबर 2020 हेतु धनराशि जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:42 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.