शिक्षामित्र मानदेय माह अक्टूबर 2020 की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में। Shikshamitra Mandeya October 2020

शिक्षामित्र मानदेय माह अक्टूबर 2020 की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में। Shikshamitra Mandeya October 2020


सेवा में,
ई-मेल द्वारा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उ0प्र01

पत्रांक :गुoवि0/शिoमि0 / मानदेय / SS2/2020-21 दिनांक 4-11 2020 विषय शिक्षामित्र मानदेय (माह अक्टूबर, 2020 ) की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में ।

महोदय,
आप अवगत हैं कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक शि0मिo / मानदेय / 5037 / 2020-21 दिनांक 09-10-2020 के माध्यम से शिक्षामित्रों का माह जुलाई, 2020 का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है।

उक्त के कम में माह अक्टूबर, 2020 (01 माह ) के मानदेय की धनराशि (रू0 10,000/- प्रतिमाह की दर से) कुल रू0 13980.500 लाख (रू0 एक सौ उनतालिस करोड़ अस्सी लाख पचास हजार मात्र) संलग्न विवरण के अनुसार अवमुक्त की जा रही है। यह धनराशि शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर कुल आगणित धनराशि है परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मानदेय का भुगतान करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल उन्हीं कार्यरत शिक्षामित्रों को मानदेय का भुगतान किया जाय, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2019-20 में मानदेय का भुगतान किया गया हो। उक्त के अतिरिक्त किसी अन्य शिक्षामित्र के भानदेय का भुगतान इस निर्गत धनराशि में से न किया जाये। मानदेय का भुगतान सीधे शिक्षामित्रों के खाते में PFMS प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा।

तत्कम में अपेक्षित है कि धनराशि प्राप्त होने की सूचना तथा प्रतिमाह व्यय/अवशेष की सूचना से राज्य परियोजना कार्यालय को सूचित करें तथा सर्व शिक्षा अभियान की वेबसाइट पर अपलोड करें।

संलग्नक : उक्तवत्
भवदीय
(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक

/2020-21 तद्दिनांक।

पृ०सं० गु०वि०/शि०मि0/मानदेय/

प्रतिलिपि :निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। 1. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला परियोजना समिति, समस्त जनपद।
2. मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जनपद, उ0प्र0 3. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त मण्डल।
4. सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त जनपद।
5. खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड, उ0प्र0।
6. सम्बन्धित जिला समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय, समस्त जनपद ।

(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक

शिक्षामित्र मानदेय माह अक्टूबर 2020 की धनराशि के प्रेषण के सम्बन्ध में। Shikshamitra Mandeya October 2020 Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:38 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.