एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती : एक सप्ताह में सवा लाख से अधिक पंजीकरण, 17 तक होंगे आवेदन
शिक्षक भर्ती
69 हजार से अधिक ने किया आवेदन, एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 17 तक करेंगे ऑनलाइन आवेदन
एक सप्ताह में सवा लाख से अधिक पंजीकरण
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। महज एक सप्ताह में बुधवार शाम छह बजे तक करीब एक लाख 27 हजार से अधिक ने पंजीकरण कराया और 69 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया। प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित 1894 पदों की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को एक साथ कराई जाएगी। अभ्यर्थी 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों पदों के लिए
पंजीकरण कराया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 19 मार्च रखी गई है। आवेदन कर रहे अभ्यर्थी वेबसाइट पर विषयों का विकल्प न मिलने से परेशान हैं। शासनादेश में कहा गया था कि अभ्यर्थी को भाषा (हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी में से एक), सामाजिक अध्ययन, गणित व विज्ञान विषय में एक का चयन करना होगा। इसकी कई शिकायतें परीक्षा संस्था से हो चुकी हैं। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि ओएमआर पर अभ्यर्थी को विकल्प देना होगा और उसी के आधार पर परिणाम जारी होगा। अभी सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जी स्नातक उत्तीर्ण हैं। इस भर्ती के लिए भले ही पदों की संख्या कम है लेकिन, करीब चार से पांच लाख आवेदन होने की उम्मीद है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमशः 17 व 1s मार्च है। परीक्षा 18 अप्रैल को होगी।
दोनों पदों का पहला प्रश्नपत्र अनिवार्य
पहला प्रश्नपत्र सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद के लिए एक समान होगा। यह 150 अंकों का होगा। इसमें दो खंडहोंगे। पहला खंड सामान्य ज्ञान का 50 अंकों का होगा। दूसरे खंड में 100 अंकों के भाषा, सामाजिक अध्ययन व विज्ञान व गणित से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रधानाध्यापक पद के लिए पहला प्रश्नपत्र वही होगा जो सहायक अध्यापक पद का होगा । दूसरे प्रश्नपत्र में 50 अंकों का शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन विषय पर होगा।
Enter Your E-MAIL for Free Updates :
एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती : एक सप्ताह में सवा लाख से अधिक पंजीकरण, 17 तक होंगे आवेदन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:47 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment