बेसिक शिक्षा विभाग में कोविड के कारण मृत शिक्षक/कर्मचारियों का अपडेटेड विवरण जारी, शिक्षकों से सम्बंधित समूह ग में 1248 मृत्यु की स्वीकार

बेसिक शिक्षा विभाग में कोविड के कारण मृत शिक्षक/कर्मचारियों का अपडेटेड विवरण जारी, शिक्षकों से सम्बंधित समूह ग में 1248 मृत्यु की स्वीकार।

एक साल में बेसिक शिक्षा विभाग में 1474 अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना से मौत, जानें अब तक कितने आश्रितों को मिली नौकरी 


एक साल में बेसिक शिक्षा विभाग में 1474 अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना से मौत, जानें अब तक कितने आश्रितों को मिली नौकरी 


बेसिक शिक्षा विभाग में अप्रैल 2020 से अब तक 2286 अधिकारियों व कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें 1474 की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है और 812 ऐसे हैं जिनकी मृत्यु का कारण कोविड संक्रमण नहीं है। इनमें से 254 के मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जा चुकी है। मृतक आश्रितों को नियुक्ति व उनके देयकों के भुगतान को लेकर कार्मिक विभाग ने रिपोर्ट तलब की थी। मृतक आश्रितों को नौकरी देने को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और बेसिक शिक्षा विभाग लगातार बैठकें कर इसकी समीक्षा कर रहा है। 


महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अपर मुख्य सचिव को यह रिपेार्ट भेज दी है। इनमें समूह ‘क’ के एक, 6 खण्ड शिक्षा अधिकारी, समूह ‘ग’ के 1248, समूह ‘घ’ के 47 और संविदा पर तैनात अनुदेशक व शिक्षामित्र 172 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। वहीं 812 ऐसे हैं जिनकी मृत्यु का कारण कोविड नहीं रहा। 


मृतक आश्रितों में से 254 को  नियुक्ति दी जा चुकी है। वहीं 2032 मामले लम्बित हैं, जिनमें से 996 मामलों में अभी तक आवेदन नहीं किया गया है और 1036 मृतक आश्रितों की पत्रावली जिला स्तर पर अभी लम्बित है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। 141 मामलों में जिला स्तर से देयकों का भुगतान किया जा चुका है।





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
बेसिक शिक्षा विभाग में कोविड के कारण मृत शिक्षक/कर्मचारियों का अपडेटेड विवरण जारी, शिक्षकों से सम्बंधित समूह ग में 1248 मृत्यु की स्वीकार Reviewed by sankalp gupta on 6:07 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.