खण्ड विकास अधिकारियों को ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प आधारित ऑनलाइन TOT (Training of Trainers) कार्यशाला आहूत किये जाने के सम्बन्ध में। मिनट टू मिनट कार्यक्रम देखें
खण्ड विकास अधिकारियों को ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प आधारित ऑनलाइन TOT (Training of Trainers) कार्यशाला आहूत किये जाने के सम्बन्ध में। मिनट टू मिनट कार्यक्रम देखें
बेसिक स्कूलों को संवारने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प की जानकारी देकर नए प्रधानों को कर रहे प्रेरित
लखनऊ : गांवों में नई सरकार का गठन होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग आपरेशन कायाकल्प के जरिये परिषदीय स्कूलों को निखारने की मुहिम को रफ्तार देने में जुट गया है। विभाग की कोशिश है कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर स्कूलों के कायाकल्प के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
ग्राम प्रधानों को आपरेशन कायाकल्प की जानकारी देने और उन्हें इसके लिए जागरूक व प्रेरित करने के मकसद से विभाग आनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है। ब्लाक स्तर पर गूगल मीट, जूम, आदि के जरिये आनलाइन कार्यशाला आयोजित कराने के निर्देश निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं। कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा ब्लाक के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शामिल होंगे।
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:15 AM
Rating:



No comments:
Post a Comment